संयुक्त जिला कार्यालय में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक हुई संपन्न
कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराना आवश्यक: कलेक्टर चन्द्रवाल
नरेश कुमार जोशी
गर्वित मातृभूमि बालोद
बालोद, 15 अक्टूबर 2024
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से अपना बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर चन्द्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालय में पहुँचने की निर्धारित अवधि सुबह 10 बजे एवं कार्यालय से प्रस्थान करते वक्त अनिवार्य रूप से अपना बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में संयुक्त कलेक्टर डी आर ठाकुर एवं पूजा बंसल सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर चन्द्रवाल ने कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराकर शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्धारित समयावधि में क्रियान्वयन कराने हेतु बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था शुरू की गई है। जिससे कि जनहित से जुड़े एवं आम जनता के कार्यों को समय-सीमा में पूरा किया जा सके। उन्होंने निर्धारित समयावधि में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नही कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में कलेक्टर चन्द्रवाल ने मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने संयुक्त कलेक्टर डी आर ठाकुर को विभिन्न विभागों के द्वारा मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु की जा रही कार्रवाई की सतत माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर चन्द्रवाल ने समाज कल्याण विभाग के द्वारा जिले में नशामुक्ति अभियान के तहत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के संबंध में उपसंचालक समाज कल्याण विभाग से जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने गृह निर्माण मण्डल के अधिकारियों से राज्य परिवर्तित ’अटल विहार योजना’ के अंतर्गत शासकीय भूमि आंबटन हेतु की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर चन्द्रवाल ने श्रम विभाग के अंतर्गत निर्माण एवं असंगठित श्रमिकों के पंजीयन एवं योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर चन्द्रवाल ने समय-सीमा के अंतर्गत विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा।