December 22, 2024

धूमधाम से मना धरसेड़ी में दुर्गा पुजा व नम आंखों से किया गया माता रानी का बिदाई

मिथलेश ठाकुर(गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर

जनपद पंचायत ओड़गी के अंतर्गत ग्राम धरसेडी में शारदीय नवरात्र में दुर्गा पुजा का भव्य आयोजन कर पूरे भक्ति भाव से नवरात्रि पर्व मनाया गया जिससे आसपास का क्षेत्र पूरा भक्तिमय हो गया । शारदीय नवरात्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम चरित मानस गायन वादन का आयोजन किया गया साथ मे रात्रि जगराता व छोटे छोटे बच्चों के द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व रामायण पाठ सहित कन्या पूजन हवन के साथ शारदीय नवरात्र उत्सव मनाया गया ।पूरे भक्तिमय माहौल में कल माता रानी व ज्वारा का विसर्जन हुआ जिसमे पिछले 15 वर्षों से लगातार दुर्गा पूजा समिति के द्वारा दुर्गा जी का स्थापना कर पूजा पाठ किया जाता है जिससे पूरे क्षेत्र में शारदीय नवरात्र भर श्रद्धालुओं के द्वारा माता रानी का पूजा अर्चना किया जाता है ।
समिति के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि ये भब्य आयोजन समिति व पूरे ग्रामवासियों के सहयोग से पूरा होता है व दुर्गा पूजा आयोजन के लिए लोग उत्साहित रहते है जिससे हम सब मिल कर दुर्गा पुजा भक्ति भाव से मनाते है ।

पंचमी से होता है भंडारे का आयोजन

बताया गया कि हर वर्ष नवरात्रि के पंचमी तिथि से भंडारे का आयोजेन लोग पूरे आस्था के साथ करते है जिन लोगो के मनोकामना पूरी होती है वे लोग भंडारे कराते है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *