December 23, 2024

भवंरखोह में लगभग 100 फिट की ऊंचाई पर विराजी मां दुर्गा, भक्तों ने की सुख समृद्धि की कामना

भवंरखोह में लगभग 100 फिट की ऊंचाई पर विराजी मां दुर्गा, भक्तों ने की सुख समृद्धि की कामना

सैकड़ों की संख्या में उमड़ रहीं भीड़


सूरजपुर/ओड़गी– जिले के ओड़गी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भवंरखोह में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भवंरखोह आनंदपुर की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा समिति के द्वारा मां दुर्गा की लगभग 100 फिट के‌ ऊपर शंकर पहरी पर प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजन अर्चना की जा रही है. ज्ञात हो कि समिति लगभग 8 वर्षों से लगातार दुर्गा पूजन उत्सव में मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित करती हैं । समिति के द्वारा मां दुर्गा की भोग , भंडारा एवं आरती का आयोजन किया जाता है और पंडाल में हर रोज गांव के व दूर से आये हुए कलाकारों के द्वारा गणेश जी की आरती वंदना व संगीत मय का कार्यक्रम हर रोज चलता है और सैकड़ों की संख्या मे हर रोज भक्तो की भीड़ रहती हैं और ग्राम पंचायत भवंरखोह आनंदपुर में सभी ग्रामवासी आंनद मय होकर पूजा मे शामिल होते हैं ।

मां दुर्गा नौ दिन अलग अलग रुपों में दर्शन देती है

कथा वाचक पंडित संतोष कुमार झा ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती की विधि विधान से पूजा अर्चना हो रही हैं। शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा नौ दिन अलग अलग रूप में दर्शन देती हैं । प्रथम दिवस मां शैलपुत्री , द्वितीय दिवस मां ब्रह्मचारिणी ,तृतीय दिवस मां चंद्रघंटा,चतुर्थ दिवस मां कूष्मांडा,पंचम दिवस मां स्कंदमाता , षष्ठम दिवस मां कात्यायनी , सप्तम दिवस मां कालरात्रि , अष्टम दिवस मां महागौरी , नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री देवी की पूजा होती हैं।

100 फिट की उंचाई पर पहाड़ में विराजमान हैं मां दुर्गा

सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ग्राम भवंरखोह आनंदपुर समिति के संरक्षकों ने बताया कि लगभग 100 फिट की उंचाई पर शंकर पहरी पर मां दुर्गा विराजमान हैं। जहां पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा हर रोज आरती व संगीत गाकर सभी खुशी से आंनद मय होकर झूमते हैं और साथ ही रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *