जिला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व दृष्टि दिवस. प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के द्वितीय गुरूवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है
जिला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व दृष्टि दिवस. प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के द्वितीय गुरूवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ जिला चिकित्सालय सूरजपुर में दिनांक 10,10,2024 दिन गुरुवार को नेत्र परीक्षण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, नेत्र विभाग के नोडल अधिकारी मुकेश राजवाड़े ने बताया कि इस दिवस को मनाकर लोगों का ध्यान आंखों की समस्याओं की ओर आकर्षित किया जाता है ताकि आंखों की रोशनी को कम होने से रोका जा सके। आजकल के खराब लाइफस्टाइल के चलते न केवल स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं, बल्कि लोगों के देखने की क्षमता पर भी इसका असर पड़ रहा है। इसके पीछे स्मार्टफोन के इस्तेमाल को भी एक बड़ी वजह माना जाता है। आज के समय में युवा आंखों की समस्या से सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। .शिविर में कुल 56 मरीज का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 10मोतियाबिंद मरीज 1 ओपिसिटी 23 लोगों का चश्मा जांच कर 5 लोगों को प्रेस्बायोपिक चश्मा वितरण किया गयाl इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अजय मकाम, सहायक नोडल अधिकारी श्री मुकेश राजवाड़े ब्लॉक नोडल अधिकारी (अंधत्व) मारुति नंदन चक्रधारी,डॉ दीपा वाधवानी,नेत्र सहायक अधिकारी अमित चौरसिया, विद्यावती कुजूर( स्टाफ नर्स ) शेष नारायण सक्रिय रहे।