नवरात्री के अवसर पर बरडीहा प्रखंड मुख्यालय में निकाली गई भव्य कलशयात्रा
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी, गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
शारदीय नवरात्र सप्तमी तिथि को बरडीहा प्रखंड मुख्यालय में दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा वृहद कलशयात्रा आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
एक पूजा कमिटी छठ घाट सिंगारी टोला से कलशयात्रा निकाली जिसमें मुख्य यजमान उमेश प्रजापति ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ जल उठाव किए तो वहीं दूसरी कमिटी मुख्य बाजार से चलकर गायत्री मंदिर होते सलगा सिबना नदी पर जल उठाव किया जिसमें मुख्य यजमान विमलेश प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मौके पर बरडीहा थाना पुलिस बल तैनात रहा। प्रेमचंद प्रसाद गुप्ता, प्रवेश प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।