December 23, 2024

22 नग दुधारू गाय एवं बछड़ों की चोरी करने वाला दो चोर व खरीदी करने वाले एक आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

22 नग दुधारू गाय एवं बछड़ों की चोरी करने वाला दो चोर व खरीदी करने वाले एक आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

धमतरी जिले के सरईभदर गांव के जंगल से किये 09 नग गाय व बछड़ों को बरामद, शेष पशुओं का तलाश जारी

सिटी कोतवाली गरियाबंद की त्वरित कार्यवाही।

गर्वित मातृभूमि गरियाबंद / मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत ग्राम आमदी का है जहां के प्रार्थी नंदलाल साहू पिता स्व. गंगूराम साहू के द्वारा इनके 22 नग गाय व बछड़ों को अज्ञात चोर द्वारा दिनाँक 01.03.2022 को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 59/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया। घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दिया गया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम सड़ौली के यश दुबे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताये कि अपने अन्य साथी हमेश कुमार सोम के साथ मिल कर प्रार्थी के 22 नग गाय एवं बछड़ों को चुराकर जड़जड़ा निवासी संजय सांकरे के पास बेचना बताये जिस पर दोनों आरोपियों और गवाहों को साथ लेकर ग्राम जड़जड़ा पहुंच कर आरोपी संजय सांकरे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए 22 नग गायों और बछड़ों को यश दुबे और हमेश कुमार सोम से खरीद कर पशुओं को धमतरी जिले के सरईभदर जंगल मे छुपाकर रखना बताये, जिस पर तीनों आरोपियों को गवाहों के साथ लेकर मौका पहुँच कर 06 नग पशुओं को बरामद किया गया। शेष पशुओं के द्वारा जंगल व आसपास के क्षेत्रों में चले जाने से पता तलाश की जा रही है। जिसके बाद आरोपी को दिनाँक 07.03.2022 के क्रमशः 12:05, 12:10, 12:15 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम, सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद ठाकुर, आर० मुरारी यादव, सुखसागर नाग, डिलोचन रावटे, शिवलाल तिर्की, रतनलाल बंजारे, रवि सोनवनी की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:-

  1. यश दुबे पिता कामता दुबे उम्र 19 साल निवासी ग्राम सड़ौली थाना व जिला गरियाबंद (छ०ग०) 02. हमेश कुमार सोम पिता महेश कुमार सोम उम्र 19 साल निवासी ग्राम सड़ौली थाना व जिला गरियाबंद (छ०ग०) 03. संजय सांकरे पिता रेखराम सांकरे उम्र 27 साल निवासी ग्राम जड़जड़ा थाना व जिला गरियाबंद (छ०ग०)

बरामद संपत्ति:- 01. बिक्री रकम 2500/-₹ 02.गाय व बछड़े 09 नग।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *