सप्तमी के दिन कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी, गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के सलगा पंचायत के ललगड़ा नवयुवक संघ पूजा कमिटी के द्वारा सप्तमी के दिन काफी संख्या में श्रद्धालु काफ़ी संख्या में कलश यात्रा में शामिल हुए।
कलश यात्रा पुजा पंडाल से लेकर ललगड़ा गांव मेन रोड होते हुए कुंदरहे मोड़ तक कलश यात्रा निकाली गई।मौके पर नवयुवक संघ पूजा कमिटी के अध्यक्ष-ललन यादव, उपाध्यक्ष-विकी पासवान, सचिव-छोटू यादव, कोषाध्यक्ष, -राजू प्रजापति , सचिव छोटू यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हम लोग शांतीपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा महोत्सव मनाते चले आ रहे हैं और इस बर्ष भी शांतीपूर्ण तरीके से कलश यात्रा के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया गया।
अनुशासन का परिचय देते हुए आगे का कार्य क्रम करेंगे। मौके पर ओमप्रकाश -गुप्ता, संरक्षक महेंद्र यादव, शिवप्रसाद गुप्ता, मुद्रिका चंद्रवंशी, नरेश चंद्रवंशी, उपेंद्र यादव, राकेश पासवान,दिलीप चंद्रवंशी, शैलेंद्र यादव, कंचन यादव, रामाशीष यादव,मनीषा कुमारी, स्वीटी कुमारी, चांदनी कुमारी, छोटी कुमारी, जीरा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।