विकास दुबे ने किया बरडीहा प्रखंड में पुजा पंडाल का भ्रमण, समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी, गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक 09 अक्टूबर ,2024 दिन बुधवार को बरडीहा प्रखंड के सभी पुजा पंडालों में 77 विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी विकास दुबे ने भ्रमण किया और माता रानी के पुजा के लिए सेवा दान प्रदान किया। रात्री लगभग 08:30 बजे बरडीहा मुख्यालय पुजा पंडाल पहुंचे जहां कमिटी एवं गांव के लोगों ने भव्य स्वागत किया।
श्री दुबे ने माता रानी के सामने शीष झुकाया और सबकी मंगल कामना किया। विकास भैया आगे बढ़ो हम आपके साथ है के आवाज से माहौल गुंज उठा।
श्री दुबे ने कहा कि जिस तरह से देवता और मानव को सताने वाला दुष्ट महिषासुर को भगवती ने संहार कर धरती को राक्षस विहिन की थी
यदि माता रानी की कृपा रही और आप सभी का यह जनसैलाब और समर्थन मुझे वोट के रूप में प्राप्त हुआ तो अभी के महिषासुर रुपी भ्रष्ट अधिकारियों के नाक में नकेल पहनाने में कोई विलंब नहीं करुंगा और आपका हक और अधिकार आपके घर तक सीधे पहुंचेगी इसका मैं संकल्प लेता हूं।
विकास दुबे ने फिता काटकर उद्घाटन किया और सभी से मिलते जुलते आगे की रवाना हुए। मौके पर शौकत अंसारी, चुन्नू दुबे, सुरेंद्र विश्वकर्मा, अखिलेश रजवार, प्रवेश प्रजापति, चिंटू चौबे, प्रेमचंद प्रसाद गुप्ता, सुरजीत साह, विंध्याचल प्रसाद गुप्ता , अमित विश्वकर्मा सहित सैकड़ों भक्त मौजूद थे।