December 23, 2024

निगरानी बदमाश झमेश्वर ध्रुव ने दिया फीर से चोरी के वारदात को अंजाम,

निगरानी बदमाश झमेश्वर ध्रुव ने दिया फीर से चोरी के वारदात को अंजाम,

कुछ दिन पहले जेल से छूटे आरोपी ने मोटरसाइकिल में किया हाथ साफ, चंद घंटों में कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,

निगरानीशुदा आदतन अपराधी फीर एक बार चढ़ा गरियाबंद पुलिस के हत्थे,

सिटी कोतवाली गरियाबंद में दर्ज है कई संगीन मामला

आरोपी के कब्जे से किया मोटरसाइकिल को बरामद,

गर्वित मातृभूमि गरियाबंद / मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत नगर गरियाबंद के कचहरी रोड स्थित क्लासिक फोटो स्टूडियो का है जहां दिनाँक 05.03.2022 को अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी अनेनराम साहू पिता अवधराम साहू उम्र 32 साल निवासी हरदी थाना गरियाबंद के मोटरसाइकिल क्रमांक CG04-LN-1312 को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 61/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दिया गया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम हरदी (श्यामनगर) निवासी झमेश्वर ध्रुव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए चुराए हुए मोटरसाइकिल अपने घर मे छुपा कर रखना बताया जिस पर गवाहों को साथ लेकर मौका पहुँच कर चुराए हुए मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। जिसके बाद आरोपी को दिनाँक 07.03.2022 के 16:00 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि टीकाराम ध्रुव, आर० मुरारी यादव, योगेश ठाकुर, शिवलाल तिर्की, सुखसागर नाग, लोकपाल दीवान, रवि सोनवनी की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:-

झमेश्वर ध्रुव पिता आशाराम उम्र 27 साल निवासी हरदी, श्यामनगर, थाना व जिला गरियाबंद (छ०ग०)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *