December 23, 2024

ब्रेकिंग न्यूज इंडियन आइडल फेम् मोहित चोपड़ा 11 अक्टूबर को आ रहे है चांपा, अपनी सुर से नगरवासीयो का बाधेंगे समा,

चांपा मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला स्पंदन शाखा चांपा के बैनर तले होगा भव्य जगराता कार्यक्रम,

गर्वित मातृभूमि ब्यूरो चंद्रशेखर बरेठ

जांजगीर चाम्पा – (चांपा) जांजगीर-चांपा जिले के चांपा नगर मे मारवाड़ी युवा मंच चांपा के बैनर तले राज गरबा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 9 अक्टूबर को आयोजन समिति द्वारा निर्धारित किया गया इसके पश्चात 11 को माता जगराता कार्यक्रम रखा गया है।जिसमें अपनी प्रस्तुति देने मुंबई से इंडियन आईडल के फेम मोहित चोपड़ा की सुमधुर आवाज प्रस्तुत करेंगे। भव्य माता जगराता एवं माई का जस गीत उनकी प्रस्तुति देखने दूर-दूर से लोग आते रहे हैं, आपको बता दें कि समिति के लोग इसकी तैयारी में जुट गए हैं वहीं समिति के सदस्य व कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मोहित चोपड़ा को इस बार के जस गीत में आमंत्रित किया गया है जिसको लेकर समिति में काफी उत्साह और खुशी देखने को मिल रहा है वहीं समिति द्वारा सबको अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके साथ ही सभी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। कार्यक्रम को बेहतर बनाने की दिशा में कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध बैंड 4 रिदम जो कि देश प्रसिद्ध है अपनी प्रस्तुति देंगे रास गरबा में कई बड़े गायक शिरकत करेंगे एवं अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लेंगे आयोजन समिति द्वारा निरंतर नवरात्रि के अवसर पर इसतरह का मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता रहा है जो कि आज भी जारी है समिति के लोगों ने सभी गणमान्य नगरवासीयो से अपील की है की कुश वाटिका ,मोदी चौक चांपा में 11 को होने वाले माता जगराता में सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और अपनी सहभागिता निभाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *