राजिम पुलिस की बड़ी कामयाबी
राजिम पुलिस की बड़ी कामयाबी
आरोपी के कब्जे से 03 महिने बाद अपहृता बरामद
नाबालिक बालिका को कर दिया 08 माह का गर्भवती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद / पुलिस महानिदेशक महोदय अशोक जुनेजा, पुलिस महानिरीक्षक महोदय डॉ. आनंद छाबडा के आदेशानुसार राज्य में महिला व बच्चो संबंधी अपराध की रोकथाम करने लगातार दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जे आर ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक गरियाबंद के मार्गदर्शन में थाना राजिम के अपराध क्रमांक 345/21 धारा 363 भादवि के मामले में दिनांक 10-12-2021 को प्रार्थी थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी नाबालिक पुत्री को किसी अज्ञात व्यकित द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान सायबर सेल गरियाबंद द्वारा आरोपी के बंद मोबाईल नंबर को लगातार निगरानी में रखा गया था दिनांक 06-03-22 को सउनि देव कुमार वर्मा एवम उनके टीम द्वारा टावर लोकेशन रायपुर मिलने से अरिहंत कालोनी थाना आमानाका रायपुर में अपहृता को बरामद किया गया अपहृता 08 माह की गर्भवती है आरोपी द्वारा पीडिता को प्रेम प्रसंग में बहला फुसलाकर नाबालिक जानते हुये लगातार शारीरिक संबंध बनाने से गर्भवती होने से पीडिता को भगाकर ले गया था आरोपी बालकृष्ण यादव पिता बिशेलाल उम्र 23 साल साकिन धमनी पोस्ट गनैाद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर (छग) को धारा 363,366,376(2) ढ भादवि 6 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 07-03-2022 गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से रिमाण्ड फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इंचार्ज उपनिरीक्षक रामेश्वरी बघेल , विवेचनाधिकारी सउनि देवकुमार वर्मा, आर0 टेमन दुबे , प्रमोद कुमार यादव , महिला आर0 रेवती टंडन, सैनिक विक्की सोनी का उल्लेखनीय योगदान रहा।