पैगम्बर साहब के विरुद्ध महंत नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा अभद्र टिप्पणी किये जाने के विरोध में अंजुमन कमेटी जयनगर ने थाने में ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही व गिरफ्तारी की मांग की
पैगम्बर साहब के विरुद्ध महंत नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा अभद्र टिप्पणी किये जाने के विरोध में अंजुमन कमेटी जयनगर ने थाने में ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही व गिरफ्तारी की मांग की
सुरजपुर/मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सूरजपुर जिले के ग्राम जयनगर अंजुमन कमेटी के नेतृत्व में स्थानीय थाने में मुस्लिम समुदाय के द्वारा ज्ञापन सौंपते हुए,अभद्र टिप्पणी करने वाले महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के विरुद्ध कार्यवाही करने व गिरफ्तारी की मांग की है।
मुस्लिम अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने आवेदन में उल्लेख किया है कि 29 सितंबर 2024 को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थिति हिन्दी भवन में सेवा संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने मुस्लिम समुदाय की जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने व आपसी सद्भावना को भंग करने की गरज से हज़रत पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया गया है जो मुस्लिम समुदाय के जनभावनाओं को प्रहार करने जैसी घिनौना शब्द का उपयोग किये जाने से जयनगर के मुस्लिम अंजुमन कमेटी के लोग सड़क पर उतर आए, और थाने में ज्ञापन सौंपते हुए अविलम्ब कार्यवाही की मांग कर नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की, इस प्रकार महंत नरसिंहानंद के अभद्र टिप्पणी के द्वारा मुस्लिम समुदायय के जनभावनाओं को आहत किया गया है, जो अत्यंत अशोभनीय व खेदजनक विषय है,जो शांति ब्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया गया है। ऐसे लोगों के विरुद्ध अविलम्ब कानूनी शिकंजा कसा जाना न्यायहित में होने की बात कही गई है। मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदार लोगों ने यह चेतावनी भी दी है कि समय रहते अगर कार्यवाही नही की जाती है तो जिला स्तर पर मुस्लिम समुदाय सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस व जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में नौशाद आलम, मो० इमरान, मो० सैफुल्लाह, मो० कलीम उर्फ कलमुल, अदनान आलम, मो० आशिफ, गुलाम मुस्तफा, जाहिद अली, इरशाद आलम, मो० शमीम, बुलंद इक़बाल, अब्दुल रहमान, मो० इफ्तेखार, नौशाद उर्फ टिंकू, ऐसन हयात, शोएब अख्तर, अंज़र आलम, हाजी मो० कलीम, बाजमीर, शाहिद रज़ा, मुस्ताक सहित सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे।