December 23, 2024

स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनूठी पहल. स्वास्थ्य संवेदना समिति का गठन किया गया स्टाफ नर्स के परिजनों को दिया गया सहयोग राशि

स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनूठी पहल

स्वास्थ्य संवेदना समिति का गठन किया गया
स्टाफ नर्स के परिजनों को दिया गया सहयोग राशि

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर/ वर्तमान समय में जब हमारे समाज में ऐसी असामजिकता और असंवेदनशीलता की भावना बन गई है,किसी परिवार के एक सदस्य के कठिन परिस्थिति में उसी परिवार का सक्षम सदस्य भी सहयोग करने की भावना नहीं रखते,ऐसी स्थिति में सूरजपुर जिले के उर्जावान और मानवता की भावना को अपने जीवन में महत्व देने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के पहल पर पूरे जिले के सभी नियमित-अनियमित, रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारियों को एक परिवार मानते हुए, उनके किसी सदस्य के कठिन परिस्थिति में सभी के सहयोग से यथास्थिति (समिति में उपलब्ध फंड और प्रावधान अनुसार) तत्काल आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए अभिनव और पारदर्शी व्यवस्था “स्वास्थ्य संवेदना समिति सूरजपुर” का गठन किया गया है।

पहल को क्रियान्वित करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में सभी सदस्यों के सहयोग से आज पहली बार रामानुजनगर में पदस्थ स्टाफ नर्स श्रीमति राजकुमारी के आश्रित परिजन का उपचार समय पर शुरू हो सके उसके लिए स्वास्थ्य संवेदना समिति के प्रावधान के अनुसार विकासखंड रामानुजनगर में पदस्थ श्रीमती राजकुमारी के परिजन का समय पर उपचार हो सके इसके लिए स्वास्थ्य संवेदना समिति जिला सूरजपुर के द्वारा पच्चीस हजार रुपए नगद तत्कालिक सहायता के रूप में प्रदान किया गया।

समिति के द्वारा सहायता राशी उपलब्ध कराने में रामानुजनगर ब्लाक प्रतिनिधि अमर सिंह उच्चारिया,वी सी पटेल, नरेंद्र ठाकुर,राबर्ट लकड़ा,श्रवीण कुमार ने त्वरित पहल किया।
इस संवेदनशील पहल से सहायता प्राप्त होने पर रामानुजनगर मे पदस्थ राजकुमारी सिंह द्वारा समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को स्वास्थ्य संवेदना समिति सूरजपुर की सदस्यता लेने के लिए अपील किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *