December 23, 2024

मानवीय मूल्यों के कर्त्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहा अग्र समाज : लक्ष्मी राजवाड़े

मानवीय मूल्यों के कर्त्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहा अग्र समाज : लक्ष्मी राजवाड़े
अग्रसेन जयंती का हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
एक सप्ताह से चल रही प्रतियोगिता का समापन


सुरजपुर/ अग्रोहा भवन में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि व्यापार और जन सेवा के लिए अग्रवाल समाज एक मिसाल है। जिसका अनुसरण अन्य समाज को भी करना चाहिए। श्रीमती राजवाड़े ने सामाजिक परिदृश्य में कहा कि एकता, भाई चारे के साथ अग्र समाज व्यापार में तो सिरमौर है ही, साथ ही मानवीय मूल्यों के कर्त्तव्यों का निर्वहन भी बखूबी रूप से समाज कर रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी व पूर्व पापुनि अध्यक्ष भीमसेनअग्रवाल भी मंचासीन थे। समारोह का शुभारंभ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल ने स्वगत उद्बोधन और समाज के वृत्त से प्रारंभ किया। सचिव राजेश महलवाला ने अग्रसेन जयंती के परिपेक्षय में अपनी बातें रखते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अमृत लाल अग्रवाल, सचिव राजेश महलवाला, कोषाध्यक्ष सुशील गोयल, महिला मण्डल की अध्यक्ष लता गोयल व नवयुवक समिति के अध्यक्ष गौरिश जिंदल मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश गर्ग व आभार प्रदर्शन सीए स्वयं गोयल ने किया। समारोह में मंत्री श्रीमती राजवाड़े व विधायक भूलन सिंह मरावी व तथा
भीम सेन अग्रवाल ने गत एक सप्ताह से चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं समाज के गौरवशाली परंपरा के अनुरूप समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व प्रतियोगी व प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने एवं खेलकूद में राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वालों को भी अग्रसम्मान से सम्मानित किया गया। जिसका संचालन सीए हिमांशु अग्रवाल के द्वारा किया गया। इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों का अग्रवाल सभा महिला मण्डल व नव युवक समिति के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ से स्वागत व अभिनंदन किया। विधायक भूलन सिंह मरावी ने अग्रसेन महाराज को नमन करते हुए कहा कि आज अग्रवाल समाज हर क्षेत्र में आगे है। अपने बुद्धि, बल से समाज के लोगों ने एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने उपस्थित जन समूह को अग्रसेन जयंती की बधाई दी। वहीं पूर्व पापुनि अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल ने सामाजिक रूप से बढ़ती कुरीतियों पर कटाक्ष किया और उन्होंने आह्वान किया कि सामाजिक स्तर पर इन पर रोक लगना आवश्यक है। जयंती के कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अग्रवाल सभा अग्रवाल महिला मण्डल, अग्रवाल नवयुवक समिति, अग्रवाल महिला सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, संस्कृति शाखा, अग्रवाल सेवा समिति के सदस्य व पदाधिकारी सक्रिय थे। वहीं दूसरी ओर अग्रसेन भवन में विगत एक सप्ताह से आयोजित प्रतियोगिताओ का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के छत्तीसगढ़ प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संभागीय अग्रवाल सभा के पूर्व महामंत्री, अग्रवाल सभा अम्बिकापुर के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल थे। उन्होंने समापन समारोह का अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए। इस दौरान आयोजित सभा को उन्होंने संबोधित करते हुए अग्रवाल समाज सूरजपुर के द्वारा किए जाने वाले विभिन्न सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाज की एकजुटता की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को बाहर पढ़ने जाने के इस दौर में उन्हें संस्कार एवं सामाजिक शिक्षा भी देने की अपील की। इस दौरान अग्रसेन समिति भैयाथान रोड के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, सचिव कृष्ण कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मित्तल, संरक्षक पवन मित्तल एवं सुरेन्द्र जैन मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश गर्ग एवं आभार प्रदर्शन जयंती समारोह के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रसेन जयंती समारोह के सुमित अग्रवाल, अमन बंसल, नितिन मित्तल, सुमित मित्तल, अनुज गर्ग, दीपेश गर्ग, रजत मित्तल, दीपेश बंसल, हर्ष बंसल, प्रथम जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सक्रिय थे।


अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य यात्रा
अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज के द्वारा अग्रोहा भवन से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें अग्रसेन जी के 18 पुत्रों के स्वरूप 18 गोत्र की झांकी के साथ महाराजा अग्रसेन जी के स्वरूप बालक रथ पर सवार थे। वहीं छत्तीसगढ़ के पारंपरिक धुमाल बैण्ड सहित बजरंग बली की झांकी भी पूरे शोभा यात्रा में आकर्षण का केन्द्र थी। शोभा यात्रा के दौरान केतका रोड में महलवाला परिवार, मुख्य मार्ग में राधे श्याम संजय केजरीवाल व भैयाथान रोड में अमृतलाल अंकुर गर्ग के द्वारा जल-पान की व्यवस्था की गई थी और बड़ी संख्या में पुरूष, महिलाएं, युवा व बच्चे यात्रा में शामिल थे।


भव्य गंगा आरती में बड़ी संख्या में शामिल हुए नगरवासी
अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सभा व नवयुवक समिति के द्वारा स्थानीय अग्रसेन चौक पर बनारस की प्रसिद्ध व अलौकिक भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। अग्रसेन चौक में बनारस से आये ब्राम्हणों के द्वारा भव्यगंगा आरती का विहंगम दृश्य नगरवासियों को देखने को मिला और बड़ी तादाद में नगर के लोग भी गंगा आरती में सम्मिलित हुए। शोभा यात्रा व गंगा आरती के दौरान पुलिस व प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच नवरात्र के पहले दिन अग्रसेन जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन संपन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल सभा, नवयुवक समिति व महिला मण्डल के पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *