December 23, 2024

शिक्षकों ने नम आंखों से सौंपी संवेदना राशि अब तक दी जा चुकी है 20 लाख रुपये की संवेदना राशि

शिक्षकों ने नम आंखों से सौंपी संवेदना राशि
अब तक दी जा चुकी है 20 लाख रुपये की संवेदना राशि


सूरजपुर – जिले के शिक्षकों द्वारा चलाई जा रही संयुक्त संवेदना योजनांतर्गत विकासखंड भैयाथान के शासकीय प्राथमिक शाला सिरसी में पदस्थ प्रधान पाठक स्वर्गीय विन्ध्येशर कुशवाहा की धर्म पत्नी श्रीमती सुधा कुशवाहा को संयुक्त संवेदना समिति जिला सूरजपुर के तत्वाधान में संचालित संयुक्त संवेदना राशि की एक लाख रुपए का चेक छ. ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व संयुक्त संवेदना योजना के जिला संचालक सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में दिवंगत शिक्षक के गृह ग्राम दनौली खुर्द में जाकर स्व.विन्ध्येश्वर कुशवाहा की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा कुशवाहा को संवेदना सदस्य संधारी देवांगन के हाथों एक रुपये का संवेदना राशि चेक के माध्यम से प्रदान किया गया ।
उक्तताशय कि जानकारी देते हुए समिति के सचिव राधे साहू,सदस्य कुलदीप सिंह, दिल मोहम्मद अंसारी ने संयुक्त रुप से बताया कि इस प्रकार के सहयोग हेतु छ. ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सूरजपुर के जिला अध्यक्ष संयुक्त संवेदना समिति के संचालक सचिन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आज से चार वर्ष पूर्व समिति का गठन किया गया था जिसमें संघ के सदस्यों द्वारा ₹500 प्रति शिक्षक प्रतिवर्ष स्वेच्छा से जमा किया जाता है।सदस्यता की अवधि अप्रैल से मार्च तक होती है और अप्रैल में पुनः सदस्यों का नवीनीकरण किया जाता है संयुक्त संवेदना सदस्य के किसी भी शिक्षक साथी की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को ₹100000 का सहयोग चेक के माध्यम से प्रदान किया जाता है अब तक सूरजपुर जिले में विभिन्न विकास खण्डों में काल कलवित 19 शिक्षक साथियों को संवेदना की राशि प्रदान की जा चुकी है और भैयाथान के स्वर्गीय विन्ध्येशर कुशवाहा के आश्रित उनकी पत्नी को देकर यह संख्या 20 हो गई है ।प्रारंभिक दिनों में संयुक्त संवेदना के शिक्षकों की संख्या हजार से कम थी किंतु इसकी प्रदेश स्तर पर लोकप्रियता को देखते हुए आज संख्या लगभग 2000 से ऊपर हो चुकी है इस पुनीत कार्य एवं अभियान को कई जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी सराहना कर चुके हैं और यह अनवरत जारी रहेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है ।
संयुक्त संवेदना की राशि प्रदान करने वाले शिक्षकों में जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी, राकेश शुक्ला, गिरवर यादव,मनोज कुशवाहा, भुवनेश्वर सिंह, राधेश्याम साहू,कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह , दिल मोहम्मद अंसारी, अवध बिहारी, संधारी देवांगन, दिलीप साहू , सुग्रीव कुशवाहा, रामेश्वर तिवारी, चंद्र प्रकाश, राज कुमार कुशवाहा, पुरन सिंह, पतराम सिंह,पुष्पराज कुशवाहा सहित अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *