प्रधान पाठक गौतम शर्मा की अपील पर समाजसेवी पिंकू शर्मा ने उपलब्ध कराया बच्चों को जूता व मोजा
प्रधान पाठक गौतम शर्मा की अपील पर समाजसेवी पिंकू शर्मा ने उपलब्ध कराया बच्चों को जूता व मोजा
सूरजपुर/ सरकारी स्कूल के नन्हें बच्चों को नंगे पांव स्कूल आते – जाते देखना आम बात है, जूतों की तो बात ही छोड़िए, इनके पास एक जोड़ी चप्पल तक नहीं होते हैं। नंगे पैर स्कूल जाने की वजह से बहुत से बच्चे ऐसी बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं,जो उनके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव डालते हैं । शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ स्कूल के प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने बच्चों को स्कूल आते – जाते समय उनके पैरों को सुरक्षा प्रदान करने और ठंड से बचाने के उद्देश्य से दान महोत्सव के अवसर पर बच्चों को जूता और मोजा उपलब्ध कराने के लिए जिले के कुछ समाजसेवियों से अपील की थी, जिसके फलस्वरूप सूरजपुर के समाजसेवी और व्याख्याता पिंकू शर्मा ने प्रधान पाठक गौतम शर्मा से सम्पर्क कर बच्चों के लिए जूता और मोजा उपलब्ध कराने की इच्छा जाहिर की । पिंकू शर्मा स्वयं शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ स्कूल पहुंच कर शाला में अध्ययनरत सभी 35 बच्चों को अपने हाथों से जूता मोजा पहनाया। जूता और मोजा पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पिंकू शर्मा ने चर्चा के दौरान बताया कि उनका बचपन भी गरीबी में बीता है,छोटी – छोटी जरूरतें भी आर्थिक तंगी के कारण उनके पिताजी पूरा नहीं कर पाते थे, क्योंकि एक छोटी सी पान की दुकान से परिवार का भरण – पोषण भी बहुत मुश्किल से हो पाता था । मैंने स्वयं भी अपने पिताजी के पान दुकान चलाने के साथ चाय और ब्रेड बेचकर अपनी पढ़ाई पूरी की और आज उसी का परिणाम है कि मैं व्याख्याता के पद पर शासकीय नौकरी में हूं, इसलिए मैंने नौकरी में आने के साथ ही निर्णय लिया था कि प्रत्येक वर्ष दो शासकीय विद्यालय का चयन कर वहां के बच्चों को ज़रूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराऊंगा । इस वर्ष मैंने दो विद्यालय का चयन किया जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ और शासकीय प्राथमिक शाला सरस्वतीपुर शामिल हैं। मुझे यह करके बहुत खुशी महसूस हुआ कि मैं इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला पाया । निश्चित ही इस सहयोग से बच्चे जूते – मोजे पहनकर स्कूल आने में खुश महसूस करेंगे और फिट रहेंगे। इससे उन अभिभावकों के चेहरों पर भी खुशी देखने को मिला जो आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों को जूते न दे पाने के कारण दुखी थे। प्रधान पाठक गौतम शर्मा और सभी अभिभावकों ने शाला परिवार की ओर से पिंकू शर्मा को इस सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रधान पाठक गौतम शर्मा,पालक शिक्षक समिति की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रलेखा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बंटेश्वर सारथी और शिक्षक गोविन्द नारायण चन्द्रा उपस्थित रहे।