कोरबा रोड में,माँ दुर्गा पंडाल रोशनी से जगमगाया, देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है
गर्वित मातृभूमि ब्यूरो चंद्रशेखर बरेठ
जांजगीर-चांपा – (चांपा) जिले के चांपा शहर से कोरबा रोड सिवनी चौंक के पास अग्रवाल सेवा समिति द्वारा दुर्गा पूजा का पंडाल कोलकाता के देशप्रिय पार्क की तर्ज पर तैयार किया गया है। बताया जा रहा है यहां माँ तीन रूपों में विराजमान है माँ दुर्गा,माँ महालक्ष्मी और माँ सरस्वती की 24 फीट ऊंची प्रतिमा भव्य रूप में तैयार की गई है इस वर्ष यह भव्य आयोजन कोरबा रोड सिवनी चौक के पास किया गया है। उल्लेखनीय है कि अग्रवाल सेवा समिति चांपा द्वारा पिछले 28 सालों से दुर्गोत्सव धूमधाम से मनाती रही है आयोजन को लेकर अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष अजय बंसल, सचिव अनुपम गर्ग, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल राजू, उपाध्यक्ष मुरारीलाल जालान, सीए सुरेश अग्रवाल, दिनेश केडिया, संजय अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल इत्यादि सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा उत्सव में खास तरह की लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है वहीं पुजा अर्चना विधिवत तरीके से प्रथम दिन से ही शुरू हो गई हैं जानकारी के अनुसार महायज्ञ पूजन के लिए मथुरा से 17 आचार्यों द्वारा प्रतिदिन सुबह 8 बजे आरती, 9:30 बजे शतचंडी पाठ और प्रतिदिन कन्या भोज तथा खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जा रहा है और श्रीकृष्ण रासलीला की मनमोहक झांकी एवं 10 महाविद्या का चित्रण है अयोध्या में विराजे रामलला प्रतिमा का दर्शन भी भक्तगण आनंदित होकर उठा रहे है समिति द्वारा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दुर्गा पंडाल के पास पार्किंग और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था डीबी वेंचर्स के डायरेक्टर धीरेंद्र बाजपेई के सहयोग से उनके स्थल में ही पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई तथा सुरक्षा के लिए पंडाल परिसर पर सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था लगाए गए है।