December 23, 2024

जिला सहकारी बैंक की स्थापना के लिए, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भाजपा नेता इं. रवि पाण्डेय ने लिखा पत्र

चंद्रशेखर बरेठ ब्यूरो गर्वित मातृभूमि अखबार

जांजगीर-चांपा: किसानों के हित में ’’जिला सहकारी बैंक जांजगीर’’ की स्थापना हेतु मुख्यमंत्री विष्णुदेवसाय को भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने पत्र लिखा। उन्होने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए लिखा कि अविभाजित जिला जांजगीर-चांपा एक कृषि प्रधान जिला है। जब छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, तो इसमें सबसे महत्वपूर्ण योगदान अविभाजित जांजगीर-चांपा का है। यहां के लगभग 2 लाख से अधिक किसान अपने अथक परिश्रम से धान उगाकर राज्य को समृद्ध बनाते हैं। आपके नेतृत्व में किसानों को प्रति क्विंटल 970 रुपये धान बोनस देकर आपने उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है, इसके लिए हम आभारी हैं। जिले के किसान सहकारी बैंक से खाद, बीज और नगद ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर लेकर अपनी फसल का उत्पादन कर रहे हैं। फिर भी, आज तक जिला जांजगीर में जिला सहकारी बैंक की स्थापना नहीं हो सकी है, जबकि यह कृषि प्रधान जिला है और इसकी स्थापना की अत्यधिक आवश्यकता है। यदि जिला जांजगीर में जिला सहकारी बैंक की स्थापना की जाती है, तो यह न केवल जिले के किसानों की आर्थिक उन्नति में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि सहकारी आंदोलन को भी प्रोत्साहित करेगी। इस बैंक का गठन जांजगीर-चांपा, शक्ति और कोरबा को जोड़कर किया जाना चाहिए, जिससे किसानों का सर्वांगीण विकास हो सके और सहकारी संस्थाओं का विस्तार हो। उन्होने इस बाबत् मुख्यमंत्री से शीघ्र कदम उठाने का निवेदन किया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *