फाइनल मुकाबले में पांडू ने बरडीहा को 5-3 से हराया
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी, गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक – 04 अक्टूबर ,2024 दिन शुक्रवार को कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बरडीहा के मैदान में सरदार वल्लभ भाई पटेल फूटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पांडू और बरडीहा टीम के खिलाड़ियों के बीच खेला गया जिसमें खेल के अंत में टाइब्रेकर के माध्यम से पांडू के टीम बरडीहा टीम को 5-3 से हराया।
खेल के मुख्य अतिथि भावी विधानसभा प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद के बड़े भाई महेंद्र प्रसाद दोनों टीम के खिलाड़ियों से शिष्टाचार मुलाकात किया एवं खरौंधी प्रखंड के पूर्व प्रमुख श्री चौधरी और शिव प्रसाद गुप्ता ने गेंद को हिट कर खेल प्रारंभ कराया। खेल के क्रम में दोनों टीम बराबरी पर रहा।
अपने मनतब्य में श्री चौधरी ने खिलाड़ियों के हौंसला बुलंद किया तो वहीं आनंद विश्वकर्मा ने अपने ओबीसी परिवार को राजनीतिक गतिविधियों के प्रति सचेत करते हुए कहा ओबीसी के नेता ब्रह्मदेव प्रसाद आपके साथ है और रहेंगे।
खेल के बाद मेन सिल्ड वितरण किया गया और दोनों टीम को सहारा युवा क्लब सेमरी के द्वारा अलग से ट्राफी और सिल्ड दिया गया।
मौके पर थाना प्रभारी ऋषिकेश सिंह , लालेश्वर राम, शिक्षक प्रदीप पाल, असरेश पाल, देवेंद्र यादव,अमर प्रसाद, संजय राम, सत्यनारायण राम, राजु राम, ब्रजेश विश्वकर्मा, लक्ष्मी चौधरी, धर्मेंद्र यादव, गौतम विश्वकर्मा, विश्वनाथ साह सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे।