अकलतरा में 7 अक्टूबर को माता रानी की विशाल चुनरी यात्रा, हिंदू राष्ट्र निर्माण मांग को लेकर महाधरना, जैसे अहम् मुद्दों पर शिवसेना का बैठक संपन्न हुआ
जांजगीर-चांपा- (शिंदे गुट) छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के निर्देशन में शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा के द्वारा अकलतरा विधानसभा में जिला स्तरीय पदाधिकारी , तथा शिवसेना कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई। चर्चा दौरान बैठक में 7 अक्टूबर दिन सोमवार को माता रानी के विशाल चुनरी यात्रा अकलतरा नगर में धुमधाम से निकाले जाने पर सहमति बनी और जांजगीर चांपा जिला में हिंदू राष्ट्र निर्माण मांग को लेकर अति शीघ्र महा धरना का आयोजन के संबंध में निर्णय लिया गया। शिवसेना श्री विश्वकर्मा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से अकलतरा नगर में माता रानी की भव्य चुनरी यात्रा कार्यक्रम विगत वर्ष से संपन्न होते आ रहा है जिसे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर भ्रमण करते हुए गाजे बाजे के साथ, एवं आए हुए मुख्य अतिथियों के लिए भव्य भंडारा की व्यवस्था रखी गई है, माता रानी की विशाल चुनरी यात्रा का यह धार्मिक आयोजन अकलतरा नगर में भव्य रूप से निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण सम्मिलित होंगे एवं प्रदेश के पदाधिकारीयो के साथ व अन्य जिला से भी जिला अध्यक्षों, पदाधिकारी गण, के साथ में ज्येष्ठ श्रेष्ठ शिव सैनिक गढ़ सम्मिलित होंगे इस बैठक में उपस्थित शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा रामावतार कश्यप जिला महासचिव संतोष सारथी उपाध्यक्ष अकलतरा गीतेश यादव पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष उमेश्वरी कश्यप जिला महासचिव महिला सेना आरती बनाफर जिला उपाध्यक्ष दिलेश्वरी श्रीवास जिला उपाध्यक्ष दीपा मरावी जिला सचिव यशवंती कुंभकार जिला प्रवक्ता सुनैना टंडन ब्लॉक सचिव एवं शिवसेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण सम्मिलित रहे।