December 23, 2024

गांधी-शास्त्री जयंती पर मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल तिलसिवा द्वारा आयोजित किया गया मैराथन दौड़ प्राचार्या ने विद्यालय को प्लास्टिक मुक्त बनाने का किया घोषणा

गांधी-शास्त्री जयंती पर मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल तिलसिवा द्वारा आयोजित किया गया मैराथन दौड़

प्राचार्या ने विद्यालय को प्लास्टिक मुक्त बनाने का किया घोषणा

सूरजपुर/ भारत के राष्ट्रपिता एवं अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी और जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर सूरजपुर जिले में विविध कार्यक्रमों का अयोजन किया गया, इसी क्रम में मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल तिलसिवा द्वारा रन फॉर डीएवी मैराथन का अयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विधु शर्मा एवं आमंत्रित अतिथियों ने स्वामी दयानंद सरस्वती, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर गायत्री मंत्र के साथ किया, तत्पश्चात 5 km के मैराथन दौड़ को प्राचार्या सहित अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया l

यह मैराथन दौड़ अग्रसेन चौक से HP पेट्रोल पंप सूरजपुर तक रखी गई थी l इस दौड़ में बालक वर्ग से राज सिंह प्रथम, दीपक कुशवाहा द्वितीय और ईशान राय तीसरे स्थान पर रहे वहीं बालिका वर्ग से सोनाली राजवाडे प्रथम, माही यादव ने द्वितीय एवं मनीषा राजवाड़े ने तीसरा स्थान प्राप्त किया पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्राचार्य श्रीमती विधु शर्मा ने कहा कि इस मैराथन दौड़ का उद्वेश्य समाजिक जिम्मेदारी, स्वास्थ और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति लोगो को जागरूक करना है,
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मैराथन दौड़ में विजेता प्रतिभागियों को मंचासिन अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

इस अवसर पर भाजपा नेता शशिकांत गर्ग, मुकेश गर्ग, प्रवेश गोयल, अधिवक्ता अरविंद मिश्रा, डॉ. कुलदीप द्विवेदी, संजू सोनी सहित विधालय के समस्त शिक्षक, स्कूली बच्चे और अभिभावकगण उपस्थित रहे l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *