मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया हाई स्कूल कोट के बच्चों से मुलाकात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया हाई स्कूल कोट के बच्चों से मुलाकात
सूरजपुर- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिला प्रशासन व जिला कलेक्टर महोदय के सहयोग से हाई स्कूल कोट विकासखण्ड रामानुजनगर के प्राचार्य कमल किशोर पाण्डेय,माध्यमिक शाला के शिक्षक खेलसाय पोर्ते के साथ पहुंचे बच्चों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।ज्ञात हो कि हाई स्कूल कोट विकासखंड रामानुजनगर जिला सूरजपुर के 20 बच्चों को जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा एक महीने तक तकनीक नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान किया गया था व सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया था।जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में कंप्यूटर नॉलेज के बारे में उत्सुकता बढ़ी है। बच्चों ने डिजिटल लिटरेसी के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग, बिजली बिल भुगतान, ट्रेन टिकट बुकिंग करना, ऑन लाइन फॉर्म भरना, e मेल करना, साइबर क्राइम से बचने के उपाय, ओटीपी एवम् बहुत से अन्य जानकारियां प्राप्त किए है।माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बच्चों से उनके ज्ञान के बारे में चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया,जिसके लिए सभी बच्चों,विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों के पालकों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवम् कलेक्टर महोदय का आभार माना है।