विधायक ने बरडीहा प्रखंड में किया पुल का शिलान्यास
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक 30 सितंबर,2024 दिन सोमवार को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने बरडीहा प्रखंड के लोका गांव में जमुनदाहा नदी पर पुल निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया ।दो करोड़,उन्नीस लाख, चौदह हजार पांच सौ रुपये की लागत से बनने वाली यह पुल लोका -गंगतिरिया- सरसतिया – भूतहा टोला मेला स्थल आदि को जोड़ेगी।
विधायक ने कहा कि अभी जितनी भी विकास कार्य धरातल पर दिख रहे हैं उनमें से अधिकांश मेरे द्वारा किए गए हैं। जनता की असुविधा को हम भली प्रकार से अनुभव करते हैं।एक बार पुनः अपना सहयोग प्रदान करके आपके हक की लड़ाई लड़ने की ताकत प्रदान करें। मौके पर मंडल अध्यक्ष संजय यादव, महामंत्री अरविंद राम, सुरेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।