कैंप लगाकर बिजली बिल माफी का दिया गया प्रमाण- पत्र
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक 30 सितंबर 2024 को बरडीहा, मझिआंव और कांडी प्रखंड बिजली ग्रीड परिसर में बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जेई कमल कुमार ने प्रमाण पत्र वितरण किया।
वैसे उपभोक्ता जिनका महिने में 200 युनिट से कम रिडिंग था उन सभी का बिल माफ किया गया। बरडीहा में 10 उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और बाकी उपभोक्ताओं को ग्रीड में कार्यरत कर्मीयों के प्रदान किया जाएगा। मौके पर साहिद अंसारी, विंदू यादव, राकेश प्रजापति, चिंटू गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।