विहंगम योग संस्थान का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी, गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक 29 सितंबर,2024 दिन रविवार को गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित टंडवा धर्मशाला में ब्रह्म विद्या विहंगम योग संस्थान का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्थागत प्रदेश के अन्न मंत्री उपेन्द्र नाथ मिश्रा ने अखंड दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं सदगुरु देव के चित्र पर माल्यार्पण किया।
उपस्थित गुरु भाई बहनों ने सामूहिक रूप से स्वागत गान, मंगल गान एवं प्रार्थना निवेदित किया। अध्यात्म जगत के अनुभव परक सद्ग्रंथ स्वर्वेद के दिव्य दोहों को श्रवण किया गया ।
विगत 13 सितंबर,2024 दिन शुक्रवार को गढवा निलाम्बर पितांबर टाऊन हॉल भवन में आयोजित कार्यक्रम से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न किया गया साथ ही आगामी 06 एवं 07 दिसंबर 2024 को भारत की अध्यात्मिक राजधानी वाराणसी स्थित उमरहा स्वर्वेद महामंदिर धाम के प्रांगण होने वाली 25000 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ को संपन्न बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में सदगुरु देव के भेदिक भजनों को भी गाया। मौके पर संस्थागत प्रदेश के स्वर्वेद मंत्री विवेक प्रसाद गुप्ता, जिले के परामर्शक सरयू प्रसाद अग्रवाल, परामर्शक अधिवक्ता ललीत पांडेय, प्रधान संयोजक प्रो बिरेंद्र पांडेय , संयोजक सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा,सह संयोजक जवाहर दुबे, जिला महिला प्रभारी सरोज सिंह, परामर्शक अनिल साह, संस्थागत जिला के सभी अधिकारी, युवा शक्ति, मातृशक्ति, प्रखंड प्रभारी सहित सभी प्रकल्प के प्रभारी एवं गुरु भाई बहन उपस्थित थे।