कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर किया बड़ा धरना प्रदर्शन, विशाल रैली निकाल कर दिया ज्ञापन
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर किया बड़ा धरना प्रदर्शन
विशाल रैली निकाल कर दिया ज्ञापन
सुरजपुर जिला मुख्यालय में 27 सितंबर को छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले नगर स्थित रंगमंच मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में कर्मचारी काम बंद कलम बन्द कर पूरे दिन धरने पर बैठे रहे। एवं विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के कार्यकर्ता सरकार के वादा खिलाफी से आक्रोशित दिखे।
क्या है मांग
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के चार चरणों के आंदोलन का आज चौथा चरण था जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। आंदोलनकारियों ने बताया कि उनकी सरकार से चार प्रमुख मांगें हैं:-
मांगों में भाजपा घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए, बीजेपी घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतन दिया जाए,केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए, बीजेपी घोषणा पत्र के अनुसार मध्य प्रदेश की भांति शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदी करण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन में अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है की यदि सरकार 27 सितंबर 2024 तक उल्लेखित मांगों का समाधान नहीं करती है तो फेडरेशन अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।