टीचर्स एसोसियेशन का प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत सीईओ से मिल कर एरियर्स गणना का किया मांग
टीचर्स एसोसियेशन का प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत सीईओ से मिल कर एरियर्स गणना की किया मांग
सूरजपुर :-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन सूरजपुर का प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू से मिल कर पंचायत अवधि का लंबित समस्त एरियर्स की गणना करने एवं क्रमोन्नति प्रदान करने की मांग किया ।
टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत सीईओ से चर्चा कर पंचायत अवधि का लंबित समस्त देयक का गणना कर भुगतान करने एवं क्रमोन्नति प्रदान करने का मांग किया गया ,इन्होंने बताया कि जिला पंचायत द्वारा पुनरीक्षित वेतनमान का एरियर्स गणना हेतु पत्र जारी किया गया है जब की इसके अतिरिक्त वेतन के साथ महंगाई भत्ता,वेतन वृद्धि एवं अन्य का भी एरियर्स राशि अप्राप्त है जिसकी गणना आवश्यक है जल्द गणना कराकर उसका सूचना पटल पर प्रकाशन किया जाए जिससे संबंधित शिक्षक देख कर जान सके कि कितना राशि एरियर्स के रूप में लंबित है इसके बाद मांग पत्र भेजकर आबंटन प्राप्त कर लंबित एरियर्स का भुगतान करने की जरूरत है।
प्रतिनिधिमंडल को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू ने बताया कि सभी विकास खण्डों में जल्द गणना के निर्देश दिए गए है उनकी बैठक भी बुलाया गया है जिसमें उनसे जानकारी प्राप्त कर आबंटन हेतु मांग पत्र राज्य कार्यालय को जल्द भेजा जाएगा,राशि प्राप्त होते ही भुगतान किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत अवधि का क्रमोन्नत वेतनमान प्रदाय करने हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में भी चर्चा किया जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने राज्य कार्यालय से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही, इस अवसर पर टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह, जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह,रामचंद्र सोनी,चंद्रविजय सिंह,बिजेंद्र साहू,सुरविंद गुर्जर,अनुज राजवाड़े,टेकराम राजवाड़े, मिथिलेश पाठक,दीपक झा,नागेंद्र सिंह,पीताम्बर मराबी,चंद्रदेव चक्रधारी,बिनोद केराम,रामबरन सिंह,जितेंद्र सिंह,अरविंद तिवारी,बिरेंद्र पंकज,शिव कश्यप, मूंज पात्रों,ईश्वर सिंह,विजय पैकरा,शिव सिंह,राम किशुन सिंह,राकेश गुर्जर,जनार्दन,शिवलाल,सुनीता गुप्ता,ज्वाला प्रसाद उरे,कैलाश सिंह,शिवधारी सिंह फ्रांसिस जेवियर तिर्की धर्मेंद्र गुप्ता सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।