महाविद्यालयो में अव्यवस्थाओ और प्रोफेसरों की कमी को लेकर दीपक कर ने दिया ज्ञापन
महाविद्यालयो में अव्यवस्थाओ और प्रोफेसरों की कमी को लेकर दीपक कर ने दिया ज्ञापन
सुरजपुर/ शासन ने शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने हेतु नई शिक्षा नीति तो लागू कर दी है किंतु महाविद्यालयो में अव्यवस्थाओ पर शासन का ध्यान नही है जिसके कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर इसका गलत असर पड़ रहा है जिसके सम्बन्ध में आज सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कर ने मुख्यमंत्री के नाम सुरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर इस ओर पहल करनी की मांग की है ।
ज्ञापन के माध्यम से दीपक कर ने बताया कि सुरजपुर जिले का मुख्य अग्रणी पंडित रेवती रमण मिश्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिस पर हजारों छात्र-छात्राएं अध्ययन हेतु निर्भर है ,इस महाविद्यालय में समस्त विषयो के पर्याप्त प्रोफेसर नही है हजारों छात्र-छात्राओं में सिर्फ गिने चुने शिक्षक उपलब्ध है जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है ।
कला संकाय,विज्ञान संकाय में छात्र-छात्राओं की संख्या के मुताबिक कक्षाओं का अभाव है ,जिसके कारण छात्र-छात्राओं को बैठने में समस्या होती है ।
महाविद्यालय का भवन अत्यधिक पुराना होने के कारण महाविद्यालय के छतों से जगह जगह बारिश का पानी रिशने लगा है जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है ,PWD विभाग व जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है ।
जिले का मुख्य महाविद्यालय होने के बावजूद महाविद्यालय में LAW की पढ़ाई हेतु आज तक कोई प्रयास नही किया जा रहा है जिसके कारण जिले के कानून की पढ़ाई में रुचि रखने वाले छात्र जिले से बाहर जाकर पढ़ाई करने हेतु मजबूर है ,बाहर भी LAW में सीटे इतनी कम है कि सेकड़ो छात्र-छात्राओं का एड्मिसन भी नही हो पा रहा है ।
महाविद्यालयो में पढ़ाई कम और शासकीय आयोजन इतने ज्यादा हो रहे है कि छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है ,इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है । उन्होंने इन समस्याओ पर ध्यान देते हुए छात्रहित में कदम उठाने की मांग की है ।