सेजस केतका में विधायक प्रतिनिधि ने किया साइकिल वितरण
सेजस केतका में विधायक प्रतिनिधि ने किया साइकिल वितरण
सूरजपुर — छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने बालिकाओं के विद्यालय पहुँच को सुगम बनाने सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत आज स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केतका के प्रांगण में सायकिल वितरण कार्यक्रम विधायक प्रतिनिधि संत साहू की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत सदस्य बिहारी कुलदीप , सरपंच केतका बाबूलाल सिंह ,एस एम डी सी अध्यक्ष राम शंकर सिंह, आमगांव सरपंच माणिक चन्द्र पोर्ते, कल्याणपुर सरपंच सागर सिंह,मदन सारथी,अकील साय, धरम साय, दिलावर खान अर्जुन राम के आतिथ्य में माँ सरस्वती एवं स्वामी आत्मानन्द के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन ,माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ।
अतिथियों के स्वस्गत सम्मान उपरांत संस्था के प्राचार्य जे.आर.शांडिल्य ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियों एवं समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए छात्र-छात्रओं को अपने जीवन अनुभव से मोटीवेशन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि संत साहू ने सरकार द्वारा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का उपयोग कर बोर्ड परीक्षा में विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने का संकल्प दिलाया। जिला पंचायत सदस्य बिहारी कुलदीप ने अपने शिक्षकीय अनुभव छात्र छात्राओं से साझा करते हुए कहा कि सफलता का एक मात्र मंत्र कठिन परिश्रम है। सरपंच बाबूलाल सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि वे भी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय केतका में पढ़ाई किये है।उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने सम्बोधन में पढाई के महत्व को समझाते हुए छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढाई करने एवं अपने विद्यालय ,गुरु ,माता – पिता एवं गांव का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया।
साइकिल वितरण कार्यक्रम में संकुल केतका के संकुल प्रभरी शिवमंगल सिंह, संकुल समन्वयक राकेश शुक्ला, प्रधानपाठक मनमोहन सिंह, मो.रउफ, व्याखता श्रीमती एम.एस. शांडिल्य, प्रदीप त्रिपाठी, दिनेश सिंह ,उग्रसेन केशरी , हीरालाल , इस्माइल खलखो ,दुर्गा प्रसाद ,अरुण विश्वकर्मा, निधि ग्लोरिया तिग्गा,सरस्वती सिंह, पैकरा,प्रधानपाठक अशोक कुमार रामकुमार सिंह,राजलाल प्रजापति ,गिरिवर यादव सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती एम.एस. शांडिल्य एवं उग्रसेन केशरी तथा आभार प्रदर्शन प्रदीप त्रिपाठी ने किया।