अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने के लिए रखें 105 बोरी महुआ लहान (पाश) को नष्ट किया गया।
जिला ब्यूरो पुष्पेंद्र जांगड़े
थाना बाराद्वार के ग्राम रायपुरा भाटापारा (तांदुलडीह) में मुखबिर सूचना मिल रही थी कि ग्राम रायपुरा भाटापारा(तांदुलडीह) बंधवा तालाब पार में अवैध कच्ची महुआ बनाया जाता है। अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने की सामग्री लहान पाश तालाब में छिपा कर रखते हैं । मुखबिर सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक पल्लव (भापुसे) के दिशा निर्देश एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनी के मार्गदर्शन व अनु विभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पदमश्री तंवर के नेतृत्व में थाना बाराद्वार का टीम गठित कर दिनांक 01/03/2022 को बंधवा तालाब रायपुरा भाटापारा (तांदुलडीह) में रेड कार्यवाही किया गया जो मौके से शराब बनाने वाले पुलिस को दूर से ही देखकर भाग गए। बंधवा तालाब के पानी में छिपा कर रखे 105 बोरी महुआ लहान पास को विधिवत नष्ट किया गया पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।