December 23, 2024

सरदार वल्लभ भाई पटेल फूटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी, गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-

दिनांक 24 सितंबर ,2024 दिन मंगलवार को गढवा जिला अंतर्गत बरडीहा मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के खेल मैदान में सरदार वल्लभ भाई पटेल फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

खेल का आयोजनकर्ता एवं मुख्य अतिथि 77 विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी एवं ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने मैदान के बीचोंबीच फिता काटकर शुभारंभ किया।

बी डी प्रसाद ने ओपनिंग खेल में उतरे कांडी और विश्रामपुर टीम के खिलाड़ियों से शिष्टाचार मुलाकात किया और उनके हौसले को बुलंद किया। गेंद को हिट कर खेल प्रारंभ करने का निर्देश दिया। संबोधन के क्रम में बी डी प्रसाद ने वर्तमान विधायक के कार्य पर हमला बोला और जनता से वादा किया कि जब मैं विश्रामपुर का नेतृत्व करुंगा तो प्रत्येक प्रखंड में खेल का स्टेडियम और डिग्री कॉलेज एक वर्ष के अंदर बनाउंगा।

फूटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष देवेंद्र यादव उर्फ पिंटू ने बताया कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए समय समय पर इस मैदान में टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया जाता है और हमारे नेता बी डी प्रसाद ने भी इसी सोंच के साथ खेल का आयोजन करवाया है जिससे विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के नवजवान अपनी हुनर से दुनिया में नाम कमाए। प्रथम दिन के खेल में दोनों टीम बराबरी पर रहा जिसे अगले दिन पुनः खेलने का मौका दिया गया।

खेल के बाद ट्राईब्रैकर के द्वारा कांडी की टीम विश्रामपुर टीम को 04-03 से पराजित किया। दूसरे दिन ही बंशीधर नगर और ओबरा टीम के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमें ओबरा की टीम ने 02-00 से बंशीधर नगर को पराजित कर सेमीफाइनल में अपना जगह बनाया।

प्रथम दिन के मुख्य निर्णायक विपिन बिहारी मेहता तो वहीं दूसरे दिन विकास कुमार ने अपना निर्णय सुनाया। मौके पर सचिव संजय राम, सत्येन्द्र पाल, समाज सेवी आनंद विश्वकर्मा, पुलिस एसोसिएशन के अधिकारी लालेश्वर राम, शिक्षक प्रदीप पाल,असरेश पाल,जयरुप यादव एवं धर्मेंद्र पाल, सिपाही कपिल देव राम, खरौंधी प्रखंड के प्रमुख, अमर प्रसाद, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, सत्यनारायण राम,राजू राम, विश्वनाथ साह,गुलाम सरवर अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *