December 22, 2024

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने गाड़ी रोककर कोचिंग जा रही बालिकाओं से की बातचीत, उन्होंने उन्हें कठिन परिश्रम करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, देखिए खास खबर….

गर्वित मातृभूमि छत्तीसगढ़:- बेमेतरा। जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मंगलवार सुबह एक प्रेरणादायक पहल के तहत बालिकाओं से संवाद किया। श्री शर्मा व्यायाम से लौटते समय अपने वाहन को रोक कर कोचिंग जा रही कुछ बालिकाओं से बातचीत करने के लिए रुके। उन्होंने बालिकाओं से उनके नाम, शिक्षा और उनकी रुचियों के बारे में जानकारी ली। बातचीत के दौरान कलेक्टर ने पूछा कि वे किस विषय की पढ़ाई कर रही हैं और भविष्य में किस क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखती हैं। बालिकाओं ने भी उत्साह के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनमें से कुछ ने बताया कि हाई स्कूल व कॉलेज में पढ़ाई के साथ कुछ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने बालिकाओं को शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने उन्हें कठिन परिश्रम करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों की भूमिका महत्वपूर्ण है और वे हर क्षेत्र में आगे बढ़कर नाम रोशन कर सकती हैं। बालिकाओं के प्रति कलेक्टर की यह संवेदनशीलता और मार्गदर्शन से न केवल बालिकाओं का मनोबल बढ़ा बल्कि यह संदेश भी गया कि प्रशासनिक अधिकारी भी उनकी प्रगति और विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *