शिक्षकों की कमी को लेकर अभिभावको ने सौंपा कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन.
शिक्षकों की कमी को लेकर अभिभावको ने सौंपा कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन
सूरजपुर/प्रतापपुर
स्वामी आत्मानंद स्कूल डांडकरवा में शिक्षकों की कमी को लेकर अभिभावकों ने कलेक्टर सूरजपुर के नाम नायब तहसीलदार डांडकरवा को ज्ञापन सौंप कर बताया कि शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है जिसमें मासिक परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं का समय पर शिक्षकों की कमी की वजह से विद्यार्थियों का जीवन अंधकार में हो रहा है परंतु आज तक विद्यालय में विषय अंतर्गत शिक्षकों की पद स्थापना नहीं हो पाई है इसके संबंध में पूर्व में भी इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई परंतु आज तक किस विषय में विचार नहीं किया गया है जिसके कारण समस्त पालकों ने विज्ञापन सौंप कर कहा कि विद्यालय में 15 दिवस के अंदर शिक्षकों की कमी को दूर नहीं किया गया तो अभिभावक पालक बच्चे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।