विकासखंड भैयाथान में,किया गया उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम,,,
मिथलेश ठाकुर(गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर/भैयाथान
सूरजपुर के भैयाथान में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के त्वरित क्रियान्वयन हेतु विकासखंड भैयाथान के जनपद पंचायत सभा कक्ष में किया गया वही प्रत्येक संकुल से दो-दो शिक्षकों को संकुल स्तर पर स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षण का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड about brcc एवं विकासखंड परियोजना अधिकारी साक्षरता भैयाथान उल्लास नवभारत साक्षरता के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई और विकासखंड भैयाथान में 5700असाक्षरो को साक्षर बनाने हेतु लक्ष्य है इस लक्ष्य के अनुसार 570 स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण किया जाएगा ।
स्वयं सही शिक्षकों के प्रशिक्षण के पश्चात समस्त ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय अंतर्गत साक्षरता कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा प्रशिक्षण में मुख्य रूप से विकासखंड परियोजना अधिकारी दिनेश देवांगन मास्टर्स ट्रेनर और प्रत्येक संकुल से दो-दो चयनित शिक्षक उपस्थित थे