योजना इंट्री नहीं होने पर प्रखंड कर्मी और उप प्रमुख में हुआ मारपीट
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी , गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक 23 सितंबर ,2024 दिन सोमवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधि और कर्मी के बीच मार-पीट हो गई। पंचायती राज्य विभाग के कॉर्डिनेटर गणेश सिंह ने बरडीहा थाना को आवेदन देते हुए बताया कि बरडीहा प्रखंड के उप प्रमुख सकेंद्र पासवान के द्वारा कार्यालय में घुसकर मनमानी किया जा रहा था और जबरन योजना इंट्री कराया जा रहा था।
जब मैंने मना किया और उन्हें प्रमुख सुनीता देवी से बात करने के लिए कहा तो उप प्रमुख सकेंद्र पासवान आक्रोशित हो गए और मुझे गालियां देते हुए मारा और मेरा लेपटॉप को पटक कर तोड़ दिया।इस घटना के समय सुखनदी पंचायत के बीडीसी पति रत्नेश साह,आदर पंचायत के बीडीसी कयामुद्दीन अंसारी,जतरो बंजारी पंचायत के बीडीसी पति अरविंद रजवार, दयाशंकर विश्वकर्मा, संजय यादव सहित अन्य लोग थे।
वहीं थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव द्वारा उप प्रमुख सकेंद्र पासवान से पुछ ताछ करने पर पता चला कि आमसभा में चयनित योजना को इंट्री न करके अपने मनमाने ढंग से योजना इंट्री किया गया था जिसके लिए प्रमुख सुनीता देवी को छोड़कर बाकी कोई भी पंचायत के बीडीसी अपनी सहमति हस्ताक्षर नहीं किया था।जब मैंने गणेश सिंह से ऐसा होने का कारण पूछा तो मुझे फटकार लगाते हुए कहा गया जहां जाना है जाओ तुम्हारा कहा हुआ नहीं करेंगे और न ही योजना इंट्री होगी।
मैंने कहा कि मैं उप प्रमुख हूं और आप उन योजनाओं को इंट्री कीजिए जिसपर सभी का सहमति हस्ताक्षर है इस बात पर आवेश में खड़ा होने से हाथापाई हुई पर मैंने मारा नहीं है और न लेपटॉप तोड़ा है लेपटॉप में उसका चार्जर कनेक्ट था उसमें गणेश सिंह का ही हाथ फंसने से लेपटॉप नीचे गिर गया था जिसे मैंने देखा भी नहीं हूं कि टूटा है कि नहीं।उप प्रमुख सकेंद्र पासवान की बयान का पुष्टि रत्नेश साह ने भी किया है थाना प्रभारी के द्वारा लेपटॉप की स्थिति को भी देखा गया है। दोनों ने अपना अपना आवेदन थाना को दे चुके है जांचोंपरांत उचित कार्रवाई करने की बात कही गई है।