December 23, 2024

छात्र नेता मनीष यादव,अजय साहू ने किया ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर तहसील आफिस घेराव

प्रदेश में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का कोविड -19 के कारण प्रवेश की प्रक्रिया देरी से प्रारंभ हुई है उसी के साथ ही सभी छात्रों का अध्ययन बहुत अधिक प्रभावित हुई हैं इसके साथ ही कॉलेजों की पढ़ाई ऑनलाइन पद्धति से हुई है जिसमे दुरस्त ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्र ज्यादा प्रभावित हुए है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में ना तो ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए नेटवर्क की सुविधा थी तो वही कई गरीब छात्रों के पास स्मार्ट फोन की सुविधा भी नहीं है और इसी के साथ अभी तक पाठ्यक्रम पूरी नहीं हुई हैं इन सभी परेसानी को देखते हुए आज एनएसयूआई बिलासपुर जिला अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह के नेतृत्व में मांग किया गया । की सभी छात्र छात्राओं की परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से या फिर उसी प्रक्रिया से पूर्ण कराई जाए जिस प्रक्रिया से पूर्व में परीक्षा आयोजित किया गया था अतः इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए छात्रहित में उचित फैसला लेने की मांग की गई । पूरी प्रदर्शन का नेतृत्व शासकीय महाविद्यालय सरगांव के NSUI छात्र नेता मनीष यादव एवं समस्त साथियों द्वारा आयोजित हुआ । जिसमे महाविद्यालय के 150 से अधिक छात्र छात्राओं द्वारा UGC के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ।
इस बीच जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मुंगेली ऋषभ अग्रवाल, मुकेश साहू,विधानसभा अध्यक्ष आई सेल विनोद घृतलहरे, जिला महासचिव रंजेश सिंह छत्रिय,राहुल राजपूत,
युवा कांग्रेस जिला महासचिव कृष्णा साहू, दाबेश साहू हरि विश्वकर्मा,अमन यादव,मुकेश साहू,अजय साहू, बिट्टू बारमते,एवं छात्र छात्राओ में-ओमी ध्रुव, सरोजनी घृतलहरे, पिंकी दिव्य, हुमैरा खान,खुसी ध्रुव,आकांक्षा,सविता,निशा, बिनु, दुर्गा राधिका,रवीना, विक्रम संतोष साहू,हिमांशु बारगाह,अरविंद पटेल,मुखलेश्वर डहरिया,हेमंत साहू,राकेश साहू,राजेश्वर साहू,सूरज जलवावरे, राजेन्द्र,परमानंद ,मनीष,नोबल गोकुल, आदर्श ठाकुर,अमन ठाकुर,योगेश बघेल,हर्षिता यादव,आरती निषाद,ईशा मानिकपुरी, शशि,सुनीता साहू,मनीष साहू,संतोष बंजारे,परमेंश्वरी साहू सहित 150 से अधिक छात्र छात्राओं ने ज्ञापन सौंपा ।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *