वीर शहीद दयाल दास पनिका का शहादत दिवस मनाया गया
वीर शहीद दयाल दास पनिका का शहादत दिवस मनाया गया
सुरजपुर/पनिका समाज के,स्वाधीनता आंदोलन के वीर शहीद दयाल दास पनिका जी का शहादत दिवस कार्यक्रम दिनांक 20/09/2024 को सुरजपुर अग्रोहा भवन में मनाया गया
जिसके संदर्भ में जिला-सुरजपुर छत्तीसगढ़ पनिका समाज के युवा तुषार कुमार व उनकी टीम के नेतृत्व में,शहीद दयाल दास पनिका जी का सहादत दिवस मनाया गया जिसमे माँ कुदरगढ़ी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया एवं कार्यक्रम में शहीद दयाल जी के जीवन संघर्ष पर चर्चा व परीक्षा परिणाम में,हाई स्कूल,हायर सेकेण्डरी, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान 90 प्रतिशत प्राप्त करने वाले पनिका समाज के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया, विशेष क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धि के लिए सम्मान किया गया
कार्यक्रम में आगामी, विभिन्न क्षेत्रों में चर्चा किया गया
शहीद दिवस के अवसर पर ग्राम-पंडरी के कांता प्रसाद व महेश की टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया व समाज के अन्य नवयुवती जिसमे कुमारी उपासना गोयन एव ग्राम बरोल के युवतियों के द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई
अन्य क्षेत्रों से उत्कृष्ट प्रदर्शन – कुमारी सलिता पनाडिया निवास-चिरिमिरी पोड़ी इनके द्वारा पॉवरलिफ्टिंग में नेपाल में कई देशों को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया गया है इनको इस कार्यक्रम में सम्मान सम्मानित किया गया व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया इसी के साथ सुरजपुर के ब्लॉक प्रतापपुर से आये कुमारी वर्षा व दीक्षा जो कराटे में राज्य स्तरीय जीत हासिल किये थे उन्हें भी ससम्मान स्मृति प्रदान किया गया अंत मे सभी प्रतिभावानो को जिला अध्यक्ष-शिवशंकर गोयन व अन्य सामाजिक लोगों के द्वारा वीर शहीद दयाल दास पनिका स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया।
शहादत दिवस में मुख्य रूप से समाज के लोग उपस्थित रहे मनमोहन देवांगन,समिति उपाध्यक्ष राजू देवांगन रामजीत पनिका,ननकू राम मुंगरी,संत लालदास,अजय सोनवानी,रामचंद्रदास, कन्हैया,हिमालय,संतोष, सत्यनारायण,योगेश, बबलू,रामजतन, संजय देवांगन,सुरेश देवांगन,किशन देवांगन,कन्हैया देवांगन,सत्यनारायण देवांगन,बालकृष्ण देवांगन, मातृ शक्ति के रूप में श्रीमती रीता गोयन,रामबाई देवांगन,रजनी देवी व अन्य विभिन्न ग्रामो से समाज के लोग उपस्थित रहे।