प्रकाश इंडस्ट्रीज कोल माइंस में नौकरी दिलाने दलाल सक्रिय , कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक ने बताया फैलाया जा रहा है अफवाह , अफवाहों से बचें।
मिथलेश ठाकुर गर्वित मातृभूमि सूरजपुर/भैयाथान
सूरजपुर :- जिले के भैयाथान क्षेत्र मे भास्करपारा कोयला खनन परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2021 मे प्रकाश इडस्ट्रीज लिमिटेड को केन्द्र सरकार से स्वीकृति मिली है हलाकि कंपनी ने अभी तक कोयला खनन प्रारंभ नही किया है इसी की जानकारी लेने शनिवार की शाम पत्रकारों की एक टीम कंपनी के केवरा स्थित कार्यालय मे पहुंची पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए प्रकाश इडस्ट्रीज लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक राम जयपाल सिंह ने बताया कि हमारी कंपनी मे अभी माइंस खुली नही है जब माइंस खुलेगी तभी हमे कार्य करने वालों की आवश्यकता होगी हमारी कंपनी की ओर से अभी नौकरी देने संबंधित कोई विज्ञापन जारी नही हुऐ है न ही हमारे कंपनी के किसी कर्मचारी द्वारा किसी को इस तरह का मैसेज दिया गया है किसी ने अफवाह फैला कर रखी है जब हमारी माइंस खुलेंगी तब सर्वप्रथम हम उन्हें प्राथमिकता देंगे जिनकी जमीन अधिग्रहित की जायेगी इसके बाद हमारी दुसरी प्राथमिकता मांइस एरिया के स्थानीय लोगों के लिऐ होगी कंपनी के महाप्रबंधक ने नौकरी के नाम पर फैली अफवाह से लोगों को बचने का संदेश भी दिया है ।