भाजपा ने स्वच्छता ही सेवा के संकल्प शपथ के साथ मनाया सेवा पखवाड़ा
भाजपा ने स्वच्छता ही सेवा के संकल्प शपथ के साथ मनाया सेवा पखवाड़ा
स्वच्छता दूत कमांडो व स्वच्छता दीदीयो का शाल व श्रीफल से किया सेवासम्मान
सूरजपुर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर के उपलक्ष पर 17 से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिला भाजपा सूरजपुर के द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड परिसर, चौपाटी सहित विभिन्न स्थानों पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी की सोच के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की विशेष उपस्थिति व भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल(अज्जु) एवं स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजू देवांगन के संयुक्त नेतृत्व में झाड़ू लगाकर शहर के सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई करने का कार्य स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर शहर के सभी स्वच्छता दीदीयो व स्वच्छता दूतो, सफाई कर्मचारीयो के साथ स्थानीय लोगो ने भी इस स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने सभी को एक साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई। और स्वच्छता दूत कमांडो एवं स्वच्छता दीदीयो का शाल व श्रीफल से सेवासम्मान करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था हेतु कर्मचारियों के सराहनीय योगदान के लिए सराहना करते हुए खुले कंठ से काफी प्रशंसा की और सभी को इस पुनीत सेवा कार्य के लिए बधाई शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू, जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल(अज्जू), स्वच्छता प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजू देवांगन, व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक मुकेश गर्ग, सेवा पखवाड़ा जिला सह कार्यक्रम प्रभारी संस्कार अग्रवाल, मंडल महामंत्री आनंद सोनी, अरविंद मिश्रा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ.एच एन चतुर्वेदी, पार्षद अजय सिंह, सुरेंद्र देवांगन, पूर्व पार्षद राजेश साहू, अशरफी ईराकी, प्रमोद तायल, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किरण खेस, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरोज साहू, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडलअध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सतनारायण गुप्ता, संदीप जायसवाल, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री संजू सोनी, उपाध्यक्ष रंजन सोनी, निखिल साहू, रविंद्र साहू, सुषमा पांडे सहित काफी संख्या में भाजपा, युवा-महिला मोर्चा व विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कार्यकर्ता व स्थानीयजन एवं स्वच्छता सेवक सक्रिय रहे।