लोहारीडीह में पुलिस प्रताड़ना में हुई मृत्यु के विरोध में सड़क पर उतरी सूरजपुर कांग्रेस
*लोहारीडीह में पुलिस प्रताड़ना में हुई मृत्यु के विरोध में सड़क पर उतरी सूरजपुर कांग्रेस*
*सुरजपुर/* लोहारीडीह में पुलिस प्रताड़ना में हुई मृत्यु के विरोध में और दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ बंद के अंतर्गत आज सूरजपुर जिला मुख्यालय में भी बंद का आयोजन किया गया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी के नेतृत्व में आयोजित नगर बंद को लेकर कांग्रेसजन सड़क पर उतरे और नगर के मुख्य मार्गों में घूम कर व्यापारियों से अपनी प्रतिष्ठाने बंद कर सहयोग करने का निवेदन किया, जिस पर व्यापारियों ने सहमति जताते हुए अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बंद किया।
इस दौरान शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष गैबिनाथ साहू, महामंत्री बिरेंद्र बंसल, अजय सोनवानी, राजेश शर्मा, यूंका अध्यक्ष परमेश्वर राजवाड़े, उपाध्यक्ष दीपक कर, पवन साहू, अनवर खान, दीपक साहू, जमील, पुनीत गुप्ता,शांतु डोसी, संतोष पावले,राजपाल कसेरा, गिरधारी साहू, nsui प्रदेश सचिव राजेश साहू,मुश्तफा , इमरान अराकी, विजय ठाकुर,मो. अजहर, आदि सक्रिय रहे।