धान खरीदी केन्द्रों में फर्जीवाड़ा करने वाले खरीदी प्रभारी को नवागढ़ पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही की
(जिला ब्यूरो पुष्पेंद्र जांगड़े)
थाना नवागढ अपराध क्र.45 / 22 जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अश्वनी पिता रामनारायण पाण्डेय नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रिय बैंक नोडल कार्यालय जांजगीर ने दिनांक 08.02.2022 को थाना नवागढ़ में एफआईआर दर्ज कराया है था कि राम कुमार कुरै कम्पयुटर आपरेटर लोक सेवा केन्द्र तहसील नवागढ़ धान खरीदी केन्द्र तुलसी के कम्प्युटर आपरेटर प्रहलाद कश्यप, धान खरीदी केन्द्र किरीत के कम्प्युटर आपरेटर, गांधी दास महंत धान खरीदी केन्द्र तुलसी के प्रभारी अजय प्रकाश, नागेश एंव धान खरीदी केन्द्र किरीत के खरीदी केन्द्र प्रभारी रामनारायण कश्यप, के विरुद्ध धान खरीदी वर्ष 2021-22 में सेवा सहकारी समिति तुलसी एंव किरीत में फर्जी पंजीयन नवनीकरण करते हुये 1294.71 क्विटल धान की खरीदी किया गया जिसका समर्थन मूल्य राशि 25104982.25 रू का छ0ग0 शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है प्रार्थी के लिखीत रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिसमे आरोपी रामनारायण कश्यप केन्द्र प्रभारी सेवा सहकारी समिती मर्यादित तुलसी पंजीयन क्रं0 491 के संबंध में मुखबीर की सूचना मिलने पर कि आरोपी रामनारायण अपने भांजा मनोज कश्यप साकिन बनडभरा थाना बिर्रा के यहां छिपा है जिसकी सूचना तत्कालीन थाना प्रभारी नवागढ़ जी० एस० राजपूत के मिली जिसको संज्ञान में लेते हुए अपने नवागढ़ थाने से टीम के साथ ग्राम बनडभरा रवाना हुये मनीष कश्यप के घर के पास पहुंचने पर गाड़ी की आवाज व लाईट से भनक पाकर आरोपी घर के पीछे तरफ से भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा लिया गया उक्त आरोपी रामनारायण कश्यप पिता स्व. श्री रंगु लाल कश्यप उम्र 51 साल साकिन तुलसी थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा छ0ग0 (केन्द्र प्रभारी सेवा सहकारी समिति मर्यादित तुलसी पं० क्रं0 491) को दिनांक 26.02.22 को विधिवत गिरप्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जी० एस० राजपूत उप निरी० बी० एन बनाफर एवं अपने सहयोगी टीम के साथ सफलता प्राप्त की।