December 23, 2024

सही खबर दिखाना हुआ गुनाह मिडिया वालों पर की गई शिकायत जिम्मेदारों द्वारा शिकायत करने पर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शिकायत का खण्डन करते हुए कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन.

सही खबर दिखाना हुआ गुनाह मिडिया वालों पर की गई शिकायत

जिम्मेदारों द्वारा शिकायत करने पर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शिकायत का खण्डन करते हुए कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

झिलमिली पंचायत के सरपंच सचिव व रोजगार सहायक पत्रकारों को फसाने का रच रहे है षड्यंत्र, अपनी अपनी कारनामों को छुपाने लगा रहे हैं पैसा मांगने का आरोप

मिथलेश ठाकुर(गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर भैयाथान

सुरजपुर/भैयाथान:– सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत झिलमिली से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहा जहा ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की सही जॉच न होने पर मीडिया का सहारा लेना चाहा जहा कई न्यूज चैनल के द्वारा ग्रामीणों का खबर दिखाया तो सरपंच सचिव और रोजगार सहायक को रास नहीं आया जो पत्रकारों को डराने की साजिश रचने लगे है, आखिर कब तक चलेगा ऐसा खेल क्या ग्रामीण जो खबर के माध्यम से दिखलाना चाहते ओ गलत है, जो बाइट में ग्रामीण बता रहे हैं ओ गलत है जो उनके पास जॉब कार्ड हाथो में है ओ गलत है आखिर यह ग्रामीण गलत है तो फिर सही कौन है क्या पंचायत में पुराने तलाब पर नया तलाब का निर्माण किया गया ओ सही है, देखने वाली बात यह है कि आखिर गलती किसकी है, जहा सूरजपुर एस पी कार्यालय में लिखित शिकायत कर पत्रकार को फसाने की साजिश रची जा रही है जिसमे पैसे मांग को लेकर आवेदन दीया गया है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में क्या कहा

झिलमिली एवं खैरी के मूल निवासी है वर्ष 2006-07 में झिलमिली ग्राम पंचायत में ग्राम खैरी एंव परसापारा ग्राम समिलीत था वर्ष 2006-07 में ग्राम पंचायत झिलमिली के धवईडाड में रोजगार गराटी के तहत तालाब निर्माण किया गया था जिसमें हम ग्रामवासी काम किये थे वर्तमान मे 2023-24 में ग्राम पंचायत सरपच सुमित्रा देवी उपसरपंच एवं सचिव रोजगार साहब सहायक के द्वारा वर्ष 2006-07 में बने तालाब को ही नवीनीकरण (गड्डे के उपर से मिट्टी हटा कर) 19 लाख 72 हजार रूपये के राशि को गबन कर लिया गया है जिसकी जानकारी हम ग्रामवासीयो को होने पर सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक से पुछने पर लडाई झगडा व जान से मारने की धमकी देने लगे जिसकी जानकारी मिडिया के लोगो को होने पर ग्राम पंचायत में आकर तलाब व हम ग्रामवासीयो का फोटो व विडियो लिये है और समाचार प्रकाशित किया है तथा सरपच सचिव व रोजगार सहायक ने यह कहा कि तुम लोगों को जाहा जाना है जाओ हम लोग सभी को मेनेज कर के खरिद लेगे।

सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार

सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है की रोजगार सहायक के परिजनों द्वारा जो ग्रामीण बाइट दिए हैं, इनको सिकायत मत करो कहते हुए हम तुम लोगो के लिए बकरा मुर्गा खिलाएंगे का प्रलोभन दिया जा रहा है। जो ग्रामीण बाइट दिए थे उन्होंने भी जिला में एक ज्ञापन सौप कर पत्रकारो पर पैसे के आरोप को गलत ठहराया है और बताया है कि आपने कारनामों को छुपाने के लिए पैसा मांगने का आरोप लगाया है जिससे पत्रकार खबर नहीं लगाएगा तो कार्यवाही से बच जाएंगे।

आपको बता दें कि यह मामला को दबाने के लिए पंचायत के कुछ लोगो ने एस पी कार्यालय सूरजपुर में पत्रकारों के ऊपर कार्यवाही कराने के लिए शिकायत करते हुए पैसे की मांग को दरसाते है, अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पत्रकारों को फसाने के लिए पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा क्या क्या हथकंडे अपनाए जाते है या विभाग सच्चाई को जांच कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही करती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *