नकली खाद मामले में किसानों ने किया जनदर्शन में शिकायत शिकायतकर्ताओं ने कहा कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे किसान आंदोलन व चक्का जाम
नकली खाद मामले में किसानों ने किया जनदर्शन में शिकायत
जनदर्शन में शिकायतकर्ताओं ने कहा कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे किसान आंदोलन व चक्का जाम
सूरजपुर प्रतापपुर/
समिति प्रबंधक टुकुडांड़ द्वारा नकली खाद किसानों को देने के मामले में तीसरी बार हुई कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत किसानों ने कहा पांच दिन के भीतर कार्यवाही नहीं हुई तो करेंगे किसान आंदोलन चक्का जाम
ज्ञात हो कि प्रतापपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधन टुकुदाड़ के द्वारा कई गांव के लोगों को नकली खाद को देने का मामले में कई बार इस संबंध में पहले कई बार कलेक्टर सहित,मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री,विधायक,वह अधिकारियों के समक्ष किसानों ने कई बार शिकायत किया शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा पांच दिन के भीतर नकली खाद मामले में कार्यवाही नहीं हुई तो करेगें किसान आंदोलन एवं चक्का जाम किया जाएगा जिसका लिखित शिकायत आज कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से किया,तथा ग्रामीणों ने कहा कृषि विभाग के जिला सूरजपुर एवं अंबिकापुर के अधिकारियों के द्वारा नकली खाद मामले में जांच करने के बाद किसानों का बयान दर्ज किया गया जिसके बाद नकली खाद होने की पुष्टि कृषि विभाग के संचालक सूरजपुर उपसंचालक सहित तमाम अधिकारियों ने किया जिसे जांच पूर्ण होने के बाद जांच प्रतिवेदन अधिकारियों के पेश करने के बाद भी अब तक कार्यवाही नहीं होने से किसान आक्रोशित है।
इस विषय में कलेक्टर सूरजपुर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है मामले की जांच पूर्ण हो चुकी है और जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान रतिराम,उदय शंकर केसरी,मारवाड़ी राम,विनोद जायसवाल, मंगल सिंह,विजय जायसवाल,अशोक कुमार जायसवाल,आनंद प्रजापति,सहित भारी संख्या में कई गांव के ग्रामीण उपस्थित थे। तथा शासन प्रशासन से जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।