सरकारी कामकाज में बाधा डालने वाले और प्रशासनिक अधिकारियों से गाली गलौज करने वाले दो आरोपियों को बिर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिला ब्यूरो पुष्पेंद्र जांगड़े
थाना:- बिर्रा जिला जांजगीर चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी छविराम कश्यप पिता अनंदर राम कश्यप उम्र 50 साल साकिन सेमरिया आ है जो की ग्राम पंचायत बोरसी में सचिव के पद पर पदस्थ है ग्राम पंचायत बोरसी के सचिव द्वारा बिर्रा थाने लिखित शिकायत दर्ज दिनांक 24.02.2022 को कराया था को जनपद पंचायत बम्हनीडीह के आदेशानुसार जनपद पंचायत बम्हनीडीह तथा मत्स्य निरीक्षक जनपद पंचायत बम्हनीडीह की उपस्थिति में जय मां परमेश्वरी मछुवा स्व सहायता समुह बोरसी के द्वारा ग्राम बोरसी पनखत्ती तालाब में मत्स्य आखेट किया जा रहा था जो कि करीबन 01.00 बजे दिन को ग्राम पंचायत बोरसी के सरपंच 01 भारती चन्द्रा 02. धनेश्वर चन्दा 03. अनिल चंन्द्रा 04. तिरिथ राम आजाद 05.पंचु ऊर्फ पंचराम चन्द्रा 6 मंदोदरी चन्द्रा 7 लक्ष्मीन बाई चन्द्रा 8. महेश्वर चन्द्रा 9 दिलचंद चन्द्रा 10 पलटु ऊर्फ लकेशवर चन्द्रा 11 अमरनाथ चन्द्रा 12 टिकेश कुमार चन्द्रा सभी लोग मिलकर हाथ में डण्डा लेकर CEO साहब एवं मत्स्य निरीक्षक साहब को तुम लोग कौन होते हो मछली मरवाने वाले कह कर सभी एक राय होकर माँ बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार करने लगे और हाथ में रखे डण्डा को उठाकर भय दिखाने लगे जिनको CEO हासब के समझाने पर भी नही माने कि शासकीय कार्य में बाधा पहुचाये लगे।
प्रार्थी आनंद राम कश्यप कि रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कायम कर विवेचना में लिया गया जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनी के कुशल नेतृत्व एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर (डभरा) बीएस खुटीया के गार्गदर्शन पर में टीम गठित कर ग्राम बोरसी में आरोपीगणों के घर पर दबिस दिया जो आरोपीगण अपराध पंजीबध्द होने की सूचना मिलने पर एवं गिरफ्तारी की डर से अपने अपने घर से भाग गये थे जिनका पता तलाश करने पर गांव में ही छिपे दो आरोपी 01 अमरनाथ उर्फ पुष्पक चन्द्रा पिता मनोज चन्द्रा उम्र 21 वर्ष, 02. दिलचंद चन्द्रा पिता चंदन कुमार चन्द्रा उम्र 46 वर्ष दोनो निवासी ग्राम बोरसी को घेराबंदी कर पकडा गया जिन्हें तत्काल दिनांक 27.02.2022 को गिरफ्तार कर ज्यूडिश्यल रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण सदर मे अन्य आरोपीगण फरार है जिनकी सरगर्मी से पता तलास जारी है।