विद्युत वितरण कंपनी ने महीनो से नहीं दिया वेतन ऑपरेटरों ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
विद्युत वितरण कंपनी ने महीनो से नहीं दिया वेतन
ऑपरेटरों ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
सुरजपुर/ लंबित वेतन और बोनस दिलाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी में कार्य करने वाले ऑपरेटरों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर महीनो से रोकी गई वेतन दिलाने का मांग किया है ज्ञापन के अनुसार:- सूरजपुर अंतर्गत सभी स्टेशन संचालन का कार्य जेबीएस इंटरप्राइजेस नामक कंपनी के द्वारा विभाग से विभागीय नियमानुसार अनुबंध कर सब स्टेशन संचालन का कार्य किया जा रहा है जिसमें सभी स्टेशन संचालन के लिए ऑपरेटर पद पर आईटीआई इलेक्ट्रीशियन एवं वायरमैन को पात्रता दिया गया है प्रत्येक स्टेशन में चार ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं जिले में लगभग 31सब- स्टेशन संचालित है जिसमें 124 ऑपरेटर पदस्थ हैं जिनका वेतन भुगतान मई से लेकर अभी तक लगभग चार माह का लंबित है 5 वां माह चल रहा है एवं विभागीय नियमानुसार प्रत्येक वर्ष दीपावली में बोनस दिया जाता है वह भी पिछले दीपावली से अभी तक लगभग 2 वर्ष का नहीं दिया गया है इसके साथ ही ई• पी• एफ• एवं ई•एस•आई•सी• का राशि खाते में जमा नहीं किया गया है जिससे सभी सब स्टेशन ऑपरेटरो को कार्य करने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । ऑपरेटरों ने प्रशासन से अनुरोध किया है की महीनो से बकाया वेतन दिलाया जाए।