पी एम के के सेंटर अस्परा स्किल्स सस्थान ने चलाया स्वच्छता ही सेवा का अभियान
पी एम के के सेंटर अस्परा स्किल्स सस्थान ने चलाया स्वच्छता ही सेवा का अभियान
सूरजपुर पी एम के के सेंटर अस्परा स्किल्स सस्थान के द्वारा कौशल विकास सूरजपुर मे स्वच्छता ही सेवा 2024 का अभियान लगातार चलाया जा रहा हैं ।
अस्परा स्किल्स सस्थान कौशल विकास सूरजपुर के द्वारा स्वच्छता का पहला कार्यक्रम
निजी क्षेत्र में स्वच्छता के उद्देश्य से अभियान चलाया गया साथ ही साथ आम लोगों को स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया गया
अस्परा स्किल्स सस्थान के द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024 का पहला कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में कौशल विकास सूरजपुर के उत्साही बच्चों की मदद व सहयोग से निजी क्षेत्रों की सफाई की गईं
अस्परा स्किल्स सस्थान कौशल विकास सूरजपुर के जिला प्रभारी कामेश साहू ने यह कहा कि यह हमारी भावी पीढ़ी को स्वच्छता के महत्व को समझने एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का एक शानदार अवसर हैं।
आइए हम सभी मिलकर भारत को स्वच्छ और स्वस्थ भारत की दिशा में ले जाने का प्रयास जारी रखें और लोगों को भी इसके प्रति लगातार जागरूक करें ।
सूरजपुर पी एम के के सेंटर अस्परा स्किल्स सस्थान के द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में जिला प्रभारी कामेश साहू सेंटर प्रभारी
राजा कर ट्रेनर शशि राजवाड़े यासमीन अंसारी निगार अहेमद दीपक गुप्ता सुरेश गुप्ता के साथ ही साथ भारी संख्या में संस्था में अध्यनरत बच्चे उपस्थित रहे।