जिले में प्राथमिक प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति की मांग को लेकर प्रधान पाठक संघ ने दिया ज्ञापन
जिले में प्राथमिक प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति की मांग को लेकर प्रधान पाठक संघ ने दिया ज्ञापन
सूरजपुर / दिनांक 18.09.2024 को छ. ग. प्राथमिक प्रधान पाठक संघ के द्वारा सम्भागध्यक्ष निर्मल भट्टाचार्य के नेतृत्व में जिले में रिक्त प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला ) के पदों पर पदोन्नति किये जाने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया की सहायक शिक्षक एल. बी. संवर्ग की मांग है की संभाग अंतर्गत अन्य जिलों में वर्ष 2024 की स्थिति में पदोन्नति किया जा चूका है किन्तु सूरजपुर जिले में प्रतीक्षारत सहायक शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पायी है वहीं जिले के अधिकांश प्राथमिक शालाओं में प्रभारीयों के भरोसे शाला संचालित है।पूर्व में सूरजपुर जिले में वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत अक्टूबर 2022 में सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति दी गई थी। वर्तमान में पुराने स्थाई(रेगुलर )शिक्षकों के सेवानृवित होने से लगभग50 से 55 पद रिक्त है उन पदों पर वरिष्ठता क्रम के अनुसार पदोन्नति की विभागीय कार्यवाही किया जाना चाहिए ताकि सहायक शिक्षक एल. बी. संवर्ग को पदोन्नति की सौगात मिल सके।इस दौरान संभागाध्यक्ष सरगुजा – निर्मल भट्टाचार्य, राकेश सेंकराज,रमेश गुप्ता(जिला उपाध्यक्ष ),सुनील साहू,अशोक कुमार प्रजापति,संजय कुमार साहू,सोमार साय, शैलेष,राजेश सारथी, रुपनारायण सिंह, आशीष ठाकुर, राम विलास देवांगन आदि मौजूद रहे।