ग्राम केवरा में निकाला गया हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलूस
ग्राम केवरा में निकाला गया हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलूस
सूरजपुर/ प्रतापपुर
अंजुमन कमेटी केवरा में हर साल की भांति इस साल भी हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलुसे मोहम्मदिया निकाला गया, हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन को लेकर मस्जिद मदरसों घरों मुहल्लो सड़कों को दुल्हन की तरह- सजाया गया था, जगह जगह इस्लामिक पतंगी, झंडे ,झालर लाईट लगाकर साज सज्जा की गई थी, तथा जगह जगह जुलूस निकालकर रास्ते में हुजूर की शान में नाते पाक पढ़ा जाता और हुजूर की शान में नारे लगाया जाता है इसी तरह अंजुमन कमेटी केवरा के मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा होकर जुलूस ए मोहम्मदिया बीजाडाड मदरसा से जुलूस निकालकर केवरा कदमीचौक होते हुऐ सत्तीपरा दवनकरा से घूमकर वापस मदरसे में समाप्त किए मदरसे में दो घंटे तक मिलाद शरीफ सुने जिसमे इमाम साहब के द्वारा हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवनी के बारे विस्तृत रूप से बताए तथा लोगों को बताए कि हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के बताए हुए रास्ते पर हम सबको चलना चाहिए हम सब को हुजूर मोहम्मद साहब की कही गई बातों को कड़ाई से अपने जिंदगी में अमल करना है, तथा जुलूस में शामिल लोगों के नाम इस प्रकार हैं अंजुमन कमेटी केवरा सदर मोहम्मद सबर अली,डॉक्टर अब्दुल मजीद,पीर मोहम्मद,महमूद मौलवी साहब,हबीब अंसारी, अधिवक्ता समेंजान अंसारी, मेंहदी हसन,सोबरान, गुलाम रसूल अंसारी,नजीर अंसारी मुशाहिद,अब्दुल रहमान,रफीक अंसारी,अरशद, पिंटू, लतीफ, मुस्ताक,, दानिश ख़ान,लल्लू ,आरिफ ,तस्लीम ,नसीम अताउला,राजा हसन, शाहिद,सद्दाम ,रहमान,इजहार इमामुल (रानू),वशिम,अलताब,जुम्मन, मुजाहीद, फारुक, जन्नत, तौहीद, सलमान, मुराद, फैजान, हयात,
जाकिर,शाकिर,आमिरखान, इम्तियाज, अजीज, जुबरेल,जाहिद अंसारी और सैकड़ो की संख्या में लोग जुलूस में शामिल होकर सफल समापन किए