जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी
जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी
सुरजपुर/ जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न इलाकों में सोमवार को बारिश की झड़ी के बीच ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकला,जुलूस में मुस्लिम धर्मावलंबी हजारों की संख्या में शामिल हुए, .
जिला मुख्यालय में भी ईद मिलादुन्नबी पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विशाल जुलूस के साथ आकर्षक झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
इस अवसर पर अंजुमन कमेटी के सदर इस्तियाक अहमद ने बताया की इस्लामिक माह की 12 तारीख को हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मनाया जाता है,12 रविउल अव्वल के दिन हजरत मोहम्मद साहब की दुनिया में आमद हुई थी,इस दिन को पूरी दुनिया के मुस्लिम धर्म के लोग ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते है।
हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन के अवसर पर नगर के मस्जिद पारा,मानपुर, महगांव, स्थित मस्जिदो से भव्य जुलूस निकाला गया।
जुलूस अग्रसेन चौक होते हुए जिला कार्यालय तक गया रिमझिम बरसात में भी बड़े उत्साह के साथ लोग जुलूस में शामिल हुए,और भैयाथान रोड स्थित कर्बला मैदान में जुलूस का समापन किया गया,
नगर में जगह जगह जुलूस का स्वागत किया गया और जुलूस में शामिल लोगों में मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा जगह जगह पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी।