आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने किया धरना प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने किया धरना प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन .
सुरजपुर/ 13 09 2024 को जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया बारिश में भीगते रैली के रूप में अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर पहुंचे और ज्ञापन दिया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं का समर्थन जताने कांग्रेस नेत्री शशि सिंह भी रैली और धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं।
आंगनबाड़ी कार्यकताओं/सहायिकाओं की प्रमुख मांगें है:-
आंगनबाडी कार्यकर्ता / सहायिकाओं को नियमित किया जाए,
जी.पी. एस कैमरा में काम न लिया जाए,
आगनबाडी केन्द्र का समय को पूर्वतः 10 से 2 बजे तक किया जाए,
भारत शासन द्वारा जो मोबाईल प्रदान किया गया है उससे जितने एप दिए गए है केवल उत्तने ही एप से कार्य लिया जाये जैसे- व्हाट्सएप, पोषण ट्रेकर, सामार्थ एप, युनीलर्न। उस मोबाईल में गुगल और प्लेस्टोर डाउनलोड कराया जायें। तभी उस पर कार्य लिया जायेगा,
सुपरवाइजर कि भर्ती सत्त प्रतिशत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं से लिया जाये,
हमारे जिले कि अधिकांश आंगनबाडी कार्यकर्ता B.L.O का कार्य कर रही है। जिन्हें B.L.O एवं O.B.C सर्वे का कार्य न कराया जाये क्योंकि हमारे विभाग में बहुत ही महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जैसे- पोषण माह, वजन त्यौहार, पोषण ट्रेकर में दैनिक इन्ट्री एवं फोटो कैप्चर सुशोषण चौपाल, में गर्भवती शिशुवती महिलाओं को पोषण शिक्षा और 3 से 6 वर्ष के बच्चों को अनोपचारिक शिक्षा दिया जाना है। जो हमारी मूलभूत कार्यों में शामिल है लेकिन अन्य विभाग के कार्यों के वजह से हमारे यह कार्य प्रभावित होते है। और हितग्राहियों के मन में असंतोष उत्पन्न होता है,
आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम भोजन का संचालन प्रत्येक ग्राम पंचायत के महिला समूह को दिया जाये न की एक ठेकेदार को पूरा सेक्टर,
समस्त परियोजना के लिपिक बाबु एवं सेक्टर पर्यवेक्षक को हर तीन वर्ष में एक जिले से दूसरे जिले में स्थाननातरण किया जाये,
वर्ष 2022-23 में सेवानिवृत्त हुये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की अग्रेसिया राशि आप्राप्त है उसे जल्द से जल्द दिलाया जाये,
आंगनबाडी केन्द्रों कि साज-सज्जा, लिपाई-पोताई एवं बच्चों के खिलौने और ड्रेस की व्यवस्था प्रति वर्ष किया जाये,
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कुपोषित बच्चों को NRC भर्ती का प्रोत्साहन राशि कार्यकर्ता के खाते में डाला जाये। एवं महतारी वंदन योजना का फार्म भराने पर प्रति फार्म 100 रूपये प्रोत्साहन राशि दिया जाये,
कार्यरत आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की मृत्यु के बाद उसके परिवार के एक सदस्य को उसके पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाये,